- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- हेमा मालिनी की नहीं है खुशी का ठिकाना, बताया दोबारा नाना बनने के बाद क्या बोले पति धर्मेंद्र
हेमा मालिनी की नहीं है खुशी का ठिकाना, बताया दोबारा नाना बनने के बाद क्या बोले पति धर्मेंद्र
मुंबई. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (hema malini) और धर्मेंद्र (dharmendra) के घर 26 नवंबर को डबल खुशखबरी आई। दरअसल, कपल की बेटी अहाना देओल (ahana deol) ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया है। इसके साथ ही ये भी खबर आई है कि अहाना ने अपनी दोनों क्यूट लिटिल गर्ल्स के नाम अस्त्रिया और आदिया रखे हैं। नाना-नानी बनने के बाद धर्मेंद्र और हेमा की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। इस गुड न्यूज के बाद दोनों ने अपनी फीलिंग्स एक इंटरव्यू में जाहिर की हैं। स्पॉटब्वॉय से बातचीत के दौरान हेमा ने बताया- इतने सालों बाद परिवार में बेबीज का आना एक आशीर्वाद है।

उन्होंने कहा- मेरी बेटी ईशा और अहाना के जन्म के बाद काफी लंबा गैप था जब हमारे पास बच्चे नहीं थे। जब ईशा और अहाना बड़ी हुईं, उनकी शादियां हो गईं और वो बाहर चली गईं, तो मैंने और धरम जी ने नाना-नानी बनने की प्रार्थना की थी।
हेमा ने आगे कहा- अहाना और उनके पति वैभव को ट्विन्स चाहिए थे। उन्होंने अपनी बच्चियों के नाम अस्त्रिया और आदिया सोच कर भी रखे थे। अहाना का पहले से ही एक बेटा है, जो बेहद क्यूट है। मैं उसे लिटिल कृष्णा बुलाती हूं। अब उनकी दो बेटियां भी हो गई हैं।
हेमा ने कहा- अहाना के प्रेग्नेंट होने के बाद से ही मैं अपने और उसके घर के बीच चक्कर लगा रही हूं। ये कोरोना महामारी के दौरान मेरी एकमात्र आउटिंग है। चूंकि अब अहाना के घर पर देखरेख के लिए तीन बच्चे हैं, तो इसलिए मैं उनके साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताऊंगी।
हेमा और धर्मेंद्र दोनों ही अपने परिवार में आए नन्हे मेहमानों के बाद से बेहद एक्साइटेड हैं। इस बारे में हेमा ने बताया- धरमजी कहते हैं कि हमारी फुलवारी बड़ी हो रही है। ईशा की दो बेटियां और अहाना के तीन बच्चे होने के बाद, मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकता।
इस खुशी के सेलिब्रेशन के बारे में जानकारी देते हुए हेमा ने बताया- हम ट्विन्स के लिए उनके जन्म के 11वें दिन पर एक नाम-करण सेरेमनी आयोजित करेंगे। ये पूरी तरह से एक फैमिली फंक्शन होगा, जिसमें हम और अहाना के सास-ससुर होंगे। अगले साल, हमें उम्मीद है कि चीजें फिर से नॉर्मल हो जाएंगी, और तब हम दोनों ट्विन्स के पहले जन्मदिन पर एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी रखेंगे।
हेमा ने बेटी अहाना जुड़वा बेटियां होने की जानकारी ट्विटर पर शेयर की थी। उन्होंने लिखा था- बेटी अहाना और वैभव के घर नन्हे मेहमान आए हैं, जिसकी जानकारी देते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। दो बेटियां घर आई हैं।
अहाना ने भी इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को शेयर किया था। अहाना ने एक फोटो शेयर कर लिखआ था- कुछ चमत्कार जोड़ों में आते हैं। हम बहुत खुश हैं कि हमारे घर जुड़वां बेटियों अस्त्रिया और आदिया का जन्म हुआ है। 26 नवंबर 2020 को दोनों का जन्म हुआ। माता-पिता अहाना और वैभव वोहरा गर्व महसूस कर रहे हैं। भाई डेरियन वोहरा एक्साइटेड, साथ ही दादा दादी पुष्पा और विपिन वोहरा, नाना-नानी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र देओल बहुत खुश हैं।
अपने नाती डेरियन के साथ टाइम स्पेंड करती नानी हेमा मालिनी।
बड़ी बहन ईश देओल के साथ अहाना। दोनों बहनों के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।