- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- हेमा मालिनी से महज 8 साल छोटे हैं सनी देओल, जानें कैसा है सौतेले बेटों से उनका रिश्ता
हेमा मालिनी से महज 8 साल छोटे हैं सनी देओल, जानें कैसा है सौतेले बेटों से उनका रिश्ता
मुंबई। बॉलीवुड में 'ड्रीमगर्ल' के नाम से मशहूर हेमा मालिनी (Hema Malini) 72 साल की हो गई हैं। 16 अक्टूबर, 1948 को चेन्नई के अम्मनकुडी में जन्मी हेमा ने 1963 में तमिल फिल्म 'इधु साथियम' से करियर की शुरुआत की थी। फैमिली की बात करें तो हेमा मालिनी के सौतेले बेटे यानी सनी देओल (Sunny Deol) उम्र में उनसे महज 8 साल ही छोटे हैं। हेमा जहां 72 की हो चुकी हैं तो सनी देओल भी 64 साल के हैं। वैसे, बेटे सनी देओल से हेमा मालिनी के रिश्तों की बात करें तो दोनों के बीच रिश्ते कुछ खास नहीं हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेन्द्र ने जबसे हेमा मालिनी से दूसरी शादी की है, तभी से उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और बच्चों सनी और बॉबी की हेमा से नहीं बनती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी और हेमा मालिनी के रिश्तों में दरार तब और बढ़ गई, जब हेमा ने अपनी बड़ी बेटी ईशा की शादी में सनी और बॉबी को इनवाइट किया, लेकिन दोनों ही इस शादी में नहीं पहुंचे थे।
इतना ही नहीं, हेमा मालिनी ने भी शादी के बाद कभी धर्मेंद्र के घर में कदम नहीं रखा। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि सनी और बॉबी अपनी मां प्रकाश कौर के बेहद करीब हैं और उन्हीं के कहने पर वो ईशा की शादी में शामिल नहीं हुए थे।
इतना ही नहीं, न तो रक्षाबंधन के दौरान कभी इस तरह की खबर आई कि सनी और बॉबी ने ईशा और अहाना से राखी बंधवाई और न ही वे अपनी सौतेली बहनों की शादी में शरीक हुए थे। हालांकि, हेमा ने कभी खुलकर सनी-बॉबी के बारे में कुछ नहीं कहा है।
राम कमल मुखर्जी की बुक 'हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' के मुताबिक, धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के घर में कदम रखने वाली ईशा हेमा मालिनी की इकलौती फैमिली मेंबर हैं।
बात तब की है, जब धर्मेंद्र के भाई और अभय देओल के पिता अजीत सिंह देओल बहुत बीमार थे। वो बिस्तर पर थे और ईशा अपने चाचा को देखना चाहती थीं। बुक में ईशा के हवाले से लिखा है, "मैं चाचा से मिलना चाहती थी क्योंकि वो मुझे और अहाना को बहुत चाहते थे और हम भी अभय के बेहद क्लोज थे।"
ईशा देओल के मुताबिक, हमारे पास उनके घर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। वो अस्पताल में भी नहीं थे कि हम उनसे वहां मिलकर आ जाते। इसलिए मैंने सनी भैया को फोन किया और इसके बाद उन्होंने उनसे मिलने की पूरी व्यवस्था करा दी।
किताब के मुताबिक, हेमा मालिनी शादी के बाद कभी धर्मेंद्र के पुश्तैनी घर नहीं गईं। दरअसल, हेमा ने धर्मेंद्र से शादी जरूर की थी, लेकिन वे उनकी दूसरी फैमिली (पहली पत्नी प्रकाश कौर और बच्चे) को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थीं।
किताब में यह भी लिखा है कि हेमा का बंगला आदित्य धर्मेंद्र के 11th रोड हाउस से 5 मिनट की दूरी पर है। लेकिन उनकी बेटी ईशा को वहां तक पहुंचने में 34 साल लग गए थे। ईशा का जन्म 1981 में हुआ था और वो अपने पापा के घर 2015 में गईं।
इस विजिट के दौरान ईशा ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से भी पहली बार मुलाकात की थी। ईशा के मुताबिक, "मैंने उनके पैर छुए और वे मुझे आशीर्वाद देकर वहां से चली गईं। बता दें कि कुछ महीनों तक बीमार रहने के बाद 23 अक्टूबर, 2015 को अभय देओल के पिता अजीत सिंह देओल का निधन हो गया था।
हालांकि हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके और सनी के बीच हमेशा से ही रिश्ते अच्छे रहे हैं। हेमा मालिनी के मुताबिक, जब उनका एक्सीडेंट (2015) हुआ था तो सनी उनके घर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति थे। इतनी नहीं उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत की और उन्हें ठीक से इलाज के निर्देश भी दिए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।