- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 71 साल की हेमा मालिनी इस बात से इतना घबराई की पैरों तक में पहन ली पन्नी, डरी भी दिखी धर्मेंद्र की पत्नी
71 साल की हेमा मालिनी इस बात से इतना घबराई की पैरों तक में पहन ली पन्नी, डरी भी दिखी धर्मेंद्र की पत्नी
मुंबई. देश-दुनिया में कोरोना (corona) की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। रोज हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। भारत में हालात बहुत अच्छे नहीं है फिर भी सरकार ने लोगों को सुविधा के लिए अनलॉक की प्रक्रिया पूरी तरह से शुरू कर दी है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। वहीं, कई सेलेब्स को मुंबई की अलग-अलग जगहों पर देखा जा सकता है। कोई मंदिर के बाहर तो कई रनिंग और जॉगिंग करते देखा जाता है। वहीं, लंबे समय बाद हेमा मालिनी (hema malini) जुहू में स्पॉट हुई। 71 साल की हेमा का ओवरऑल लुक बेहद सिम्पल नजर आया। उन्होंने चेहरे पर मास्क भी लगा रखा था। बता दें कि हेमा गुजरे जमाने के एक्टर धर्मेंद्र (dharmendra) की दूसरी पत्नी हैं।

कोरोना के डर की वजह से हेमा मालिनी में पैरों तक में पन्नियां पहन रखी थी, लेकिनउनके हाथ ढके हुए नहीं थे।
हेमा मालिनी चेहरे से थोड़ी घबराई भी नजर आई। वे तिरछी निगाहों से इधर-उधर देख भी रही थी।
एयरपोर्ट पर पिंक कलर की ड्रेस में स्पॉट हुई कियारा अडवाणी।
नीतू कपूर (neetu kapoor) सैलून के बाहर नजर आईं।
संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुई आलिया भट्ट।
रवीना टंडन (raveena tondon) फ्रेंड्स के साथ सेल्फी क्लिक करती नजर आई।
आमिर खान (aamir khan) बांद्रा में देखे गए। वे जल्दी ही दिल्ली जाकर अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग शुरू करेंगे।
एकता कपूर(ekta kapoor) सिर पर कैप और चेहरे पर मास्क लगाएं शनि मंदिर के बाहर नजर आई।
टाइगर श्रॉफ (tiger shroff) और दिशा पाटनी (disha patani) बांद्रा में स्पॉट हुए।
जॉन अब्राहिम (John Abraham) ब्लैक टी-शर्ट और चेहरे पर मास्क लगाए स्पॉट हुए।
रणवीर सिंह (ranveer singh) ब्लैक आउटफिट में नजर आए। उन्होंने इतना ज्यादा खुद को ढक रखा था कि पहचान पाना मुश्किल हो रहा था।
पूजा हेगड़े (pooja hegde) एयरपोर्ट शॉर्ट्स और व्हाइट टी-शर्ट में दिखीं।
रितेश देशमुख (riteish deshmukh) कार से उतरते दिखे। उनके हाथ में मोबाइल था और बाल बिखरे थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।