- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पत्नी की सहेली से दिल लगा बैठा था सिंगर, एक फैसले से उजाड़ कर रख दी 22 साल पुरानी शादीशुदा जिंदगी
पत्नी की सहेली से दिल लगा बैठा था सिंगर, एक फैसले से उजाड़ कर रख दी 22 साल पुरानी शादीशुदा जिंदगी
मुंबई. बॉलीवुड के जानेमाने सिंगर और संगीतकार हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) 48 साल के हो गए हैं। 23 जुलाई 1973 को माहुवा में जन्मे हिमेश ने बॉलीवुडकी कई फिल्मों में शानदार संगीत देकर म्यूजिक को एक नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया। हिमेश जितना प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं उतनी ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। दरअसल, हिमेश ने कोमल ने 1995 में शादी की थी। वे एक बेटे के पिता बने। लेकिन फिर हिमेश का दिल अपनी ही पत्नी की सहेली सोनिया कपूर पर आ गया। 2016 में यह बात मीडिया में खूब उछली थी लेकिन हिमेश हमेशा इस बात को नकारते रहे। लेकिन फिर जो हुआ उसे देख सबी फैन्स शॉक्ड रह गए। नीचे पढ़े हिमेश रेशमिया की कैसे बढ़ी सोनिया कपूर से नजदीकियां और कैसे उन्होंने अपनी 22 साल पुरानी शादी तोड़ दी...

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादीशुदा होते हुए ही हिमेश, सोनिया से प्यार करने लगे थे। इतना ही नहीं सोनिया उनकी पत्नी कोमल अच्छी सहेली थी और अक्सर घर आया जाया करती थी।
इसी दौरान हिमेश, सोनिया से दिल लगा बैठे। इस बात की भनक उनकी पत्नी को चली हालांकि, उन्होंने कोई खास रिएक्शन नहीं दिया।
आखिरकार हिमेश ने आपसी सहमति से पत्नी कोमल को तलाक देकर सोनिया से शादी कर ली। दोनों की शादी ने मीडिया की खूब सुखियां बंटोरी थी। हिमेश और सोनिया 10 साल तक रिलेशन में थे। सोनिया टीवी एक्ट्रेस हैं उन्होंने सती, किट्टी पार्टी, रीमिक्स, एस बॉस और कैसा ये प्यार है जैसे सीरियल में काम किया है।
एक इंटरव्यू में हिमेश रेशमिया ने कहा था कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया और उनके परिवार का हर सदस्य इस फैसले की इज्जत करता है। कोमल को भी इस फैसले से कोई आपत्ति नहीं है। सोनिया का घर उसी बिल्डिंग में है, जिसमें हिमेश रहते थे।
हिमेश का पहला एल्बम आप का सुरूर है। इसने अपने वक्त पर काफी धमाल मचाया था। आज भी यह म्यूजिक इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे ज्यादा बिकने वाला एल्बम माना जाता है।
सिंगिंग में सफलता हासिल करने के बाद हिमेश ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया था लेकिन इसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली। हिमेश ने कुछ हिंदी फिल्मों में लीड रोल भी प्ले किया है।
हिमेश रेशमिया ने सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में संगीत देकर अपने करियर की शुरुआत की थी। आशिक बनाया आपने.., झलक दिखला जा.. जैसे सुपरहिट गाने हिमेश के नाम है। उन्हें पहचान फिल्म तेरे नाम में संगीत देकर मिली।
हिमेश रेशमिया ने खुद से खुलासा किया था कि लॉकडाउन में घर में रहते हुए उन्होंने 300 नए गाने कंपोज कर दिए। उन्होंने कहा था कि एक बड़े प्रोजेक्ट के तहत 700 सॉन्ग्स कंपोज किए हैं, जिनमें लॉकडाउन में ही मैंने 300 नए गाने कंपोज कर दिए।
इन दिनों हिमेश इंडियन आइडल 12 में बतौर जज नजर आ रहे हैं। हिमेश इस शो के एक एपिसोड के ढाई लाख रुपए लेते हैं। बता दें कि हिमेश अब तक 800 से ज्यादा गाने गा चुके हैं और करीब 120 फिल्मों के गानों को कंपोज किए हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।