- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- रंग की खुमारी में मदहोश हो पत्नी की गोद में लेट गए Abhishek Bachchan, देखने लायक था ऐश्वर्या का चेहरा
रंग की खुमारी में मदहोश हो पत्नी की गोद में लेट गए Abhishek Bachchan, देखने लायक था ऐश्वर्या का चेहरा
मुंबई. रंगों का त्योहार होली एक दिन बाद मनाया जाएगा। हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से इस होली का रंग फीका ही रहेगा। दरअसल, इस घातक वायरस की वजह से सरकार द्वारा कई राज्यों में सार्वजनिक होली खेलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं, कहीं जगहों पर ये आदेश दिए गए कि होली सभी अपने घर में और परिवार के साथ ही मनाए। होली बॉलीवुड सेलेब्स भी खूब शौक से मनाते हैं। हर साल सेलेब्स अपने दोस्तों और फैमिली के साथ रंगों से खेलते हैं। सेलेब्स की होली खेलते हुए बीते कुछ सालों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से लेकर सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bahtt) को होली खेलते देखा जा सकता है।
| Published : Mar 27 2021, 02:17 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
)
अभिषेक बच्चन की होली की एक फोटो खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि अभिषेक पर रंग की खुमारी इतनी ज्यादा थी कि वो पत्नी ऐश्वर्या की गोद में लेट गए। अभिषेक को ऐसा करते देख देखने लायक था ऐश और आराध्या का चेहरा। पत्नी और बेटी का रिएक्शन देख अभिषेक भी हंसते नजर आए।
)
प्रियंका चोपड़ा ने फ्रेंड्स के साथ कुछ यूं मनाई थी होली।
)
सोनाक्षी सिन्हा का होली सेलिब्रेसन तो बच्चों के साथ होली के रंग में डूबी करिश्मा कपूर।
)
हेमा मालिनी बेटी ईशा देओल, दामाद भरत तख्तानी और नातिन राध्या के साथ।
)
होली पर वरुण धवन, आलिया भट्ट और कार्तिक आर्यन मस्ती के मूड में।
)
पत्नी गौरी खान के साथ रंगों की मस्ती में शाहरुख खान। शाहरुख की यह फोटो उन दिनों की है जब उन्होंने बॉलीवुड में शुरुआत की थी और आते ही कई हिट फिल्में दी थी।
)
अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और बेटी श्वेता बच्चन के साथ।
)
सनी लियोनी ने पति और बच्चों के साथ कुछ यूं मनाया था रंगों का त्योहार।
)
प्रिटी जिंटा, अतुल अग्निहोत्री, अर्पिता खान और सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ ऐसे की थी होली पर धूम।
)
आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा होली पर फ्रेंड्स के साथ।