- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Koi Mil Gaya@ 18: इतनी बड़ी हो गई ऋतिक रोशन की बच्चा गैंग, कौन क्या कर रहा, जानें यहां सबकुछ
Koi Mil Gaya@ 18: इतनी बड़ी हो गई ऋतिक रोशन की बच्चा गैंग, कौन क्या कर रहा, जानें यहां सबकुछ
मुंबई. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और प्रिटी जिंटा (Preity Zinta) की फिल्म कोई मिल गया (Koi Mil Gaya) की रिलीज को 18 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी। फिल्म बनने से पहले इसे लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि ये एक खराब प्रोजेक्ट है। ये एक ऐसी फिल्म है जिसमें पैसा नहीं लगाना चाहिए। फिल्म की सफलता को लेकर कोई गारंटी नहीं लेने को तैयार नहीं था। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो सभी गलत साबित हुए और ऋतिक रोशन की फिल्म को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई। फिल्म को याद करते हुए ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा- रोहित और व्यक्तिगत रूप से मेरे जीवन को खुशियों और जादू से भरने वाले के लिए। उसने रोहित का हाथ पकड़ा, उसके जख्मों को ठीक किया और उसे चमत्कारों में विश्वास दिलाया। जादू केवल 3 साल का था जब उसने रोहित के जीवन में प्रवेश किया था। 18 साल बीत चुके हैं, वो आज 21 साल का हो गया है। कभी-कभी मैं सोचता हूं कि आज वो कैसा दिखता होगा! आप लोग क्या सोचते हैं ? आपको बता दें कि इस फिल्म में कई चाइल्ड आर्टिस्ट में भी काम किया था। नीचे पढ़े आज ये चाइल्ड कहां है और क्या कर रहे हैं...

आपको बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्टर ऋतिक रोशन के पापा राकेश रोशन ने किया था वे इस फिल्म के जरिए इंडस्ट्री में एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आए थे, जिसे शुरुआती दौर में ज्यादा पसंद नहीं किया गया था, लेकिन फिल्म रिलीज के बाद उनकी जमकर तारीफ हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने अच्छी खासी बच्चा गैंग शामिल की थी।
इस लिस्ट में ऋतिक यानी रोहित मेहरा की बच्चा गैंग के काम को सभी ने खूब पसंद किया था। बता दें कि 18 बाद ऋतिक की ये बच्चा गैंग ना सिर्फ बड़ी हो गई है बल्कि अपनी-अपनी फील्ड में काफी सफल भी है।
फिल्म में ऋतिक की बच्चा पार्टी में शामिल हंसिका मोटवानी की गिनती अब साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में की जाती है। कोई मिल गया फिल्म के बाद हंसिका को लगातार काम मिलता रहा और वो सफलता की सीढ़ी चढ़ती गईं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वे फिलहाल साउथ फिल्मों में बिजी है।
फिल्म में ऋतिक का सरदार दोस्त अनुज पंडित शर्मा के मजेदार डायलॉग्स खूब पसंद किए गए। अनुज ने फिल्म में ऐसा काम किया था कि सभी के दिल में जगह बना ली थी। अनुज ने टीवी की दुनिया में भी खूब नाम कमाया। वे कई हिट सीरियलों में काम कर चुके हैं और अभी भी एक्टिव हैं।
फिल्म में दिखाए गए बास्केटबॉल मैच में ओमकार पुरोहित ने बड़ा रोल निभाया था। वो ऋतिक की टीम के लीड मेंबर थे। अब इतने सालों बाद ओमकार पुरोहित मराठी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। 2018 में उनकी फिल्म जगा वेगाली अंतयात्रा रिलीज हुई थी।
चाइल्ड आर्टिस्ट प्रणिता बिश्नोई ने भी बेहतरीन तरीके से अपना रोल प्ले किया था। फिल्म में उन्हें स्क्रीन स्पेस तो कम मिला था, लेकिन वे अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने में सफल रही थीं। लेकिन जैसे दूसरे बच्चों ने अपना एक्टिंग करियर जारी रखा, प्रणिता ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली।
बता दें कि फिल्म कोई मिल गया का सीक्वल कृष और कृष 3 भी ब्ल़कबस्टार साबित हुए। ऋतिक के पापा राकेश रोशन ने कुछ महीनों पहले बताया था कि वे कृष 4 की कहानी पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार हो गई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक आखिरी बार फिल्म वॉर में देखा गया था। वहीं, लीड एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा भी अब फिल्मों से दूर फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।