- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अक्षय कुमार के ससुर निभाने वाले थे Hum Aapke hain Kaun में ये रोल, इस मामले में माधुरी ने दी सलमान को मात
अक्षय कुमार के ससुर निभाने वाले थे Hum Aapke hain Kaun में ये रोल, इस मामले में माधुरी ने दी सलमान को मात
- FB
- TW
- Linkdin
रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर सूरज बड़जात्या को इस फिल्म की कहानी लिखने में 2 साल लगे थे और फिल्म को पूरा करने में करीब 4 साल का समय लगा था। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग ऊटी में हुई थी। फिल्म का बजट 6.25 करोड़ रुपए था और इसने करीब 116 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
फिल्म में आलोक नाथ के चाचा का रोल प्ले किया था। लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि इस किरदार के लिए पहले राजेश खन्ना को एप्रोच किया गया था। मेकर्स चाहते थे राजेश खन्ना फिल्म का हिस्सा हो, लेकिन उन्होंने अपने किसी पर्सनल कारण की वजह से फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने सलमान खान की किस्मत बदलकर रख दी थी। यही वो वक्त था जब सलमान का करियर बुरे दौर से गुजर रहा था और उन्हें जैसे ही यह फिल्म ऑफर हुई उन्होंने तुरंत साइन कर दी। इस फिल्म के लिए माधुरी को सलमान से ज्यादा फीस मिली थी। उन्हें करीब 2.75 करोड़ रुपए दिए गए थे।
माधुरी ने इंटरव्यू में बताया था-सूरज ने स्क्रिप्ट रेडी होने के बाद मुझे एप्रोच किया था। 3 घंटे 15 मिनट तक वो मुझे स्क्रिप्ट सुनाते रहे थे। यहां तक कि उन्होंने मेरे लिए गाने भी बजाए और वो गाकर भी सुनाए थे। फिल्म का रनिंग टाइम करीब 223 मिनट का था और इसमें 14 गाने थे।
शायद यह बात भी कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म में प्रेम के किरदार के लिए पहले आमिर खान को एप्रोच किया गया था, लेकिन उन्हें फिल्म का कहानी पसंद नहीं और उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया और फिर फिल्म सलमान की झोली में आ गई।
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुपम खेर के साथ एक हादसा हो गया था। दरअसल, शूट के दौरान उन्हें फेशियल पैरालिसिस सेका अटैक आ गया था, जिसे कवरअप करने के लिए उन्होंने फिल्म में शोले का शराबी वाला सीन शूट किया था।
बता दें कि फिल्म का प्रीमियर साउथ मुंबई के लिबर्टी सिनेमा में हुआ था और फिल्म यहां 125 सप्ताह तक चली थी। कहा जाता है कि इस दौरान सिर्फ इस एक सिनेमा हॉल में फिल्म देखने वाले दर्शकों की संख्या करीब 20 लाख थी। वहीं, लंदन के वेलव्यू थिएटर में फिल्म 50 सप्ताह तक लगी रही थी। थिएटर को तीन सप्ताह के लिए बुक किया गया था, क्योंकि उसके बाद उसका रेनोवेशन होने वाला था। लेकिन मूवी के कलेक्शन को देखते हुए थिएटर का रेनोवेशन टाल दिया गया था।