- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ये हैं ईरान की ऐश्वर्या राय, नैन नक्श से लेकर फिगर तक, लोग इस वजह से करते हैं बच्चन बहू से तुलना
ये हैं ईरान की ऐश्वर्या राय, नैन नक्श से लेकर फिगर तक, लोग इस वजह से करते हैं बच्चन बहू से तुलना
मुंबई। अमेरिका और ईरान के बीच चल रही तनातनी के बीच सोशल मीडिया पर ईरानी मॉडल महलाघा जबेरी (Mahlagha Jaberi) भी काफी सुर्खियों में हैं। 31 साल की महलाघा बेहद खूबसूरत हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया पर तो कई लोग उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से भी करते हैं। दरअसल, नैन-नक्श ही नहीं बल्कि महलाघा का फिगर भी ऐश्वर्या राय से काफी मिलता-जुलता है। यही वजह है कि लोग उन्हें ऐश्वर्या की तरह देखते हैं और उन्हें ईरान की ऐश्वर्या राय भी कहा जाता है। बता दें, महलाघा का जन्म 17 जून, 1989 को ईरान के इस्फहान शहर में हुआ था।
18

योग से खुद को फिट रखती हैं महालाघा : खुद को फिट रखने के लिए महलाघा योग करती हैं। साथ ही यह उनके रूटीन में शामिल है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "योग से ने सिर्फ मुझे परफेक्ट फिगर में मदद मिली, बल्कि इससे मन को भी शांति मिलती है।"
28
पेशे से मॉडल हैं महालाघा : ईरान की रहने वाली महलाघा जबेरी पेशे से मॉडल हैं। महलाघा का जन्म ईरान में हुआ लेकिन अब मॉडलिंग करियर के कारण वे अमेरिका के सैन डिएगो में रहती हैं।
38
करीब 3 मिलियन फॉलोअर हैं महालाघा के : महालाघा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर ही उनके 2.9 मिलियन यानी 29 लाख फॉलोवर्स हैं।
48
5 फीट 8 इंच की हैं महालाघा : 5 फीट 8 इंच की महालाघा इन दिनों फैशन डिजाइनर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं। अबतक वे वॉल्टर मेन्डेज, मिस होली क्लोदिंग के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं।
58
घुड़सवारी का शौक रखती हैं महालाघा : महलाघा को मॉडलिंग के अलावा घुड़सवारी पसंद है। वे बताती हैं कि खाली टाइम में घुड़सवारी और शॉपिंग उनका पसंदीदा काम है।
68
फिल्मों से भी लगाव : महालाघा को फिल्मों से भी खासा लगाव है। वे अंग्रेजी रोमांटिक और साइंस फिक्शन फिल्में देखना पसंद करती हैं।
78
पॉलीटिकल बयान से बटोरी थीं सुर्खियां : 2009 में महलाघा ट्विटर पर आई थीं। इसके बाद वे पॉलिटिकल बयानबाजी के कारण सुर्खियों में रहीं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, "अगर ईरान में लोगों के वोट से ईरानी सरकार को फर्क पड़ता तो सरकार किसी को वोट ही नहीं देने देती।" इस ट्वीट के बाद वे काफी दिन तक चर्चा में रही थीं।
88
ईरान की 31 वर्षीय मॉडल महालाघा जबेरी।
Latest Videos