- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- चंकी पांडे की बेटी की कमर में हाथ डाले नजर आया एक्टर, खुले थे शर्ट के आधे बटन
चंकी पांडे की बेटी की कमर में हाथ डाले नजर आया एक्टर, खुले थे शर्ट के आधे बटन
- FB
- TW
- Linkdin
सामने आई फोटोज अनन्या क्रॉप टॉप और सफेद रंग का पैंट पहने नजर आई। वहीं ईशान ने सिल्वर कलर का शर्ट और लोअर कैरी कर रखा था।
कैमरा मैन को फोटोज क्लिक करता देख अनन्या पहले तो थोड़ा झिझकी, हालांकि बाद में उन्होंने ईशान के साथ कई सारे पोज भी दिए। बाद में दोनों अपनी-अपनी कार में बैठकर निकल गए।
दोनों को साथ देखकर सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक ने ईशान को सलाह देते हुए कहा- छोड़ दो इसको नहीं तो आप भी डूब जाओंगे।
एक शख्स ने अनन्या को फ्लॉप एक्ट्रेस कहा तो एक अन्य बोला सिर्फ करन जौहर की वजह से इनका काम चल रहा है। एक बोला- अनन्या एक्टिंग तुम्हारे बस की बात नहीं है छोड़ दो।
आपको बता दें कि अनन्या ने करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वे पति पत्नी और वो और खाली पीली फिल्म में नजर आई। हालांकि, उनकी तीनों ही फिल्म फ्लॉप साबित हुई।
ईशान ने 2005 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से करियर शुरू किया था। बतौर लीड एक्टर उन्होंने फिल्म धड़क से डेब्यू किया। फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। इसके अलावा वे बियोंड द क्लाउड्स, खाली पीली में नजर आए।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या साउथ की एक फिल्म में काम कर रही है, जिसे हिंदी में भी डब किया जाएगा। वहीं, ईशान फोन भूत फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।