- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जिस शख्स को डेट कर रही थी जैकी श्रॉफ की बेटी क्या उससे हो गया ब्रेकअप, सामने आई चौंकाने वाली वजह
जिस शख्स को डेट कर रही थी जैकी श्रॉफ की बेटी क्या उससे हो गया ब्रेकअप, सामने आई चौंकाने वाली वजह
मुंबई. जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ अपनी बोल्ड इमेज और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कृष्णा श्रॉफ पिछले 11 महीने से बास्केटबॉल प्लेयर इबन हेम्स को डेट कर रही थी, लेकिन लगता है कि उनका ब्रेक्प हो गया है। कृष्णा का इंस्टाग्राम ब्वॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक फोटो से भरा था लेकिन अब इबन की एक भी फोटो कृष्णा के इंस्टाग्राम पर नहीं है। फिलहाल, लॉकडाउन की वजह से कृष्णा फैमिली के साथ वक्त बिता रही है।
17

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था और इनके बीच लगातार लड़ाइयां हो रही थीं।
27
इसी वजह से कृष्णा और इबन का ब्रेकअप हो गया और टाइगर श्रॉफ की बहन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड की फोटोज सोशल मीडिया से डिलीट कर दी हैं।
37
हालांकि, अभी कृष्णा की तरफ से ब्रेकअप को लेकर कोई बयान नहीं आया है।
47
कृष्णा ने बताया था- हमारी मुलाकात सोबो हाउस में हुई थी। मैं उनके एक दोस्त को जानती थी और हम एक-दूसरे से मिलने गए थे। बाद में उस दोस्त ने इबन को भी वहां बुलाया और हम दोनों ने ढेर सारी बातें कीं।
57
अपने इंटरव्यू में कृष्णा श्रॉफ ने बताया था कि उनकी मम्मी आयशा भी इबन से मिल चुकी हैं। पिछले साल सितंबर में भी दोनों दुबई के बीच पर घूमते नजर आए थे।
67
बता दें कि बीते दिनों कृष्णा श्रॉफ इबन के साथ दो महीनों के रोमांटिक वेकेशन पर भी गई थीं। इस दौरान ये दोनों कभी सिडनी, कभी दुबई तो कभी अटलांटिक्स में घूमते दिखाई दिए थे। लॉकडाउन से ठीक पहले दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर साथ दिखाई भी दिए थे।
77
अपने भाई टाइगर श्रॉफ के उलट कृष्णा ने कैमरे के पीछे रहने का करियर चुना है। कृष्णा ट्रांसजेंडर कम्युनिटी पर एक डॉक्युमेंट्री डायरेक्ट कर चुकी हैं, जिसे उन्होंने खुद शूट किया था।
Latest Videos