- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ब्रेकअप की खबरों के बीच ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक्सरसाइज करती दिखी जैकी श्रॉफ की बेटी, PHOTOS
ब्रेकअप की खबरों के बीच ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक्सरसाइज करती दिखी जैकी श्रॉफ की बेटी, PHOTOS
मुंबई. जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ अपनी बोल्ड इमेज और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में ब्वॉयफ्रेंड एबन हैम्स के साथ उनके ब्रेकअप की खबरें आई थीं, जिनको लेकर कृष्णा श्रॉफ ने चुप्पी तोड़ी थी। इन खबरों की शुरुआत तब हुई थी जब कृष्णा श्रॉफ ने अचानक ही अपने इंस्टाग्राम से बॉयफ्रेंड की सारी फोटोज को डिलीट कर दिया था। अब इनका एक एक्सरसाइज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि बॉयफ्रेंड एबन हेम्स गर्लफ्रेंड कृष्णा को अपनी पीठ पर उठाकर सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा और एबन का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा हैं। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके है।
बता दें, ब्वॉयफ्रेंड एबन की तरह कृष्णा श्रॉफ को भी हार्ड एक्सरसाइज करना काफी पसंद है। गौरतलब है कि ये शायद ही किसी को पता होगा कि एबन हेम्स एक इंटरनेशनल बॉस्केटबॉल प्लेयर हैं।
एक्सरसाइज के इस वीडियो को कृष्णा के ब्वॉयफ्रेंड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। कपल के वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप दोनों को साथ में देख बहुत अच्छा लग रहा है।'
ब्रेकअप की खबरों की लेकर इंटरव्यू में कृष्णा श्रॉफ ने ब्वॉयफ्रेंड एबन हेम्स के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की। कृष्णा ने कहा कि ‘वो (एबन) काफी अट्रैक्टिव है। वो बिल्कुल मेरी ही तरह हैं। वक्त के साथ हमारा रिश्ता और मजबूत हुआ है क्योंकि अब हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानने और समझने लगे हैं।
कृष्णा ने आगे कहती हैं कि हमारे शौक भी काफी मिलते-जुलते हैं। हम एक-दूसरे के साथ काफी कम्फर्टेबल महसूस करते हैं। यही वजह है कि हम अक्सर एक-दूजे से मिलते रहते हैं।
वहीं, एबन ने गर्लफ्रेंड कृष्णा को अपनी मां की तरह बताया। एबन ने कहा कि उनकी पर्सनालिटी काफी हद तक एक जैसी है। वो उन्हें उनकी मां की तरह दिखती हैं और वो भी अपने पापा की तरह बनना चाहते हैं। यही वजह है कि कृष्णा और उनका रिश्ता बेहद खूबसूरत है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कृष्णा श्रॉफ और एबन हैम्स की पहली मुलाक़ात मुंबई के एक रेस्टोरेंट में हुई थी। पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर कपल एक-दूसरे को डेट करने लगा।
कृष्णा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मुलाकात सोबो हाउस में हुई थी। वो उनके एक दोस्त को जानती थीं और वो एक-दूसरे से मिलने गए थे। बाद में उस दोस्त ने एबन को भी वहां बुलाया और उन दोनों ने ढेर सारी बातें कीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।