- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आखिर कौन कर रहा था जाह्नवी कपूर का पीछा, जिससे बचने लगानी पड़ी उन्हें दौड़, इन Celebs को देखा गया यहां
आखिर कौन कर रहा था जाह्नवी कपूर का पीछा, जिससे बचने लगानी पड़ी उन्हें दौड़, इन Celebs को देखा गया यहां
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर अपना जिम सेंशन कभी नहीं छोड़ती है। कुछ घंटे पहले ही सामने आई उनकी फोटोज में देखा जा सकता है कि वे किसी से बचते हुए दौड़ लगा रही है, लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, जाह्नवी कुछ सामान लेने के लिए जिम से बाहर आई थी और बारिश भी हो रही है। इसलिए जैसे ही उन्होंने अपना लिया वे बारिश से बचने के लिए भागकर अंदर चली गई।
माधुरी दीक्षित डांस दीवाने के सेट पर नजर आई। इस दौरान उन्होंने पीले रंग की ड्रेस पहन रखी थी। हालांकि, उनकी इस ड्रेस को संभालने के लिए 2 लोगों को मशक्कत करनी पड़ी।
मलाइका अरोड़ा एयरपोर्ट पर नजर आई। हालांकि, ये साफ नहीं हुआ कि वे कहां जा रही है। इस दौरान वे काले रंग के कपड़े पहने स्पॉट हुई।
सारा अली खान जिम के बाहर सफेद रंग के सलवार सूट में नजर आई। पहले उन्होंने मास्क लगा रखा था फिर उसे हटाकर पोज दिए। वे कैमरामैन से बातें भी करती दिखी।
ईशान खट्टर एयरपोर्ट पर नजर आई। उन्होंने फ्लोरोसेंट ग्रीन कलर की उल्टी कैप पहन रखी थी। काले कपड़ों में दिखे ईशान अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले बाहर जा रहे हैं।
पूजा हेगड़े जिम के बाहर नजर आई। उन्होंने फोटोज क्लिक कराने के लिए कुछ पोज दिए और फिर हाथ से इशारा करके ऐसा नहीं करने को कहा। बता दें कि सलमान खान के साथ फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में नजर आएंगी।
गुलाबी रंग की फ्रॉक पहने दिव्या दत्ता सैलून के बाहर नजर आई। सामने आई उनकी फोटोज में देखा जा सकता है कि वे कितनी खुश थी।