- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पोते को गोद में बैठा खाना खिलाते दिखे 77 साल के जीतेंद्र, इस वजह से घर में बंद है करीना की बहन
पोते को गोद में बैठा खाना खिलाते दिखे 77 साल के जीतेंद्र, इस वजह से घर में बंद है करीना की बहन
मुंबई. कोरोना वायरस की दहशत लोगों के दिलों दिमाग में इस कदर बैठ गई है कि लोगों ने एक-दूसरे से मिलना-जुलना तक बंद कर दिया। आम लोगों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स भी इस वायरस से डरे हुए हैं। कुछ ने अपने आप को घर में बंद कर लिया है तो कुछ मास्क लगाकर अभी भी घूमते नजर आ रहे हैं। 77 साल के जीतेंद्र भी घर पर अपने पोते के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आ हैं। जीतेंद्र पोते लक्ष्य को गोद में बैठाकर खाना खिलाते नजर आ रहे हैं। जीतेंद्र फिल्मों से दूर फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।
18

वहीं, करीना कपूर की बड़ी बहन करिश्मा कपूर ने भी कोरोना के डर से खुद को घर में कैद कर लिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर घर की बालकनी में कुर्सी के ऊपर बैठे एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे थोड़ी उदास भी नजर आ रही हैं।
28
कंगना रनोट का 23 मार्च को जन्मदिन है। अपना बर्थडे परिवारवालों के साथ मनाने के लिए वे मनाली पहुंच गई। घर पहुंचते ही जैसे ही उन्होंने अपने भांजे को देख तो उसे प्यार करने लगी और उसके साथ लिपलॉक तक कर लिया। कंगना की बहन ने ये फोटो ट्विटर पर शेयर की है। फोटो देख लोग भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।
38
सनी लियोनी की बेटी निशा पापा डेनियल वेबर के साथ मास्क लगाए प्ले स्कूल के बाहर नजर आईं।
48
बेटा अगस्त्य और बेटी नव्या नवेली नंदा के साथ श्वेता बच्चन।
58
कोरोना वायरस के डर से दीपिका पादुकोण इन दिनों घर पर खुद ही अपना ब्यूटी ट्रीटमेंट कर रही हैं।
68
शूटिंग बंद होने के बाद करीना कपूर घर पर टाइम स्पेंड कर रही है। उन्होंने जमकर अपनी पसंद का काजर का हलवा भी खाया।
78
बिपाश बसु पति करन सिंह ग्रोवर के साथ रोमाटिंक मूड में नजर आईं।
88
हंसिका मोटवानी इन दिनों मालदीव में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं।
Latest Videos