- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- PHOTOS: कभी सड़कों पर पेन बेचकर गुजारा करते थे जॉनी लीवर, अब रहते हैं इस आलीशान घर में
PHOTOS: कभी सड़कों पर पेन बेचकर गुजारा करते थे जॉनी लीवर, अब रहते हैं इस आलीशान घर में
- FB
- TW
- Linkdin
जॉनी लीवर पत्नी सुजाता, बेटी जिमी और बेटे जैसी के साथ अंधेरी (वेस्ट), मुंबई स्थित अपने 3BHK अपार्टमेंट में रहते हैं।
कहा जाता है कि मुंबई में जॉनी के और भी घर हैं। लेकिन इस फ्लैट से उन्हें खासा लगाव है। इसे उन्होंने 30 साल पहले यानी कि 1990 में खरीदा था।
एक इंटरव्यू में जॉनी की बेटी जैमी ने बताया था- पापा ने यह घर 90s में अपनी मेहनत की कमाई से खरीदा था। इस घर से उनकी कई पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं। इसलिए वे इसे छोड़कर कहीं और नहीं जाना चाहते।
जॉनी की बेटी के मुताबिक, मेरे भाई का जन्म होते ही हम यहां शिफ्ट हो गए थे। हमारा परिवार बहुत बड़ा है और सभी यहां रहे हैं। अब सभी अपने-अपने घर में शिफ्ट हो गए हैं। लेकिन पापा के लिए यह घर हमेशा खास रहेगा।
बता दें कि जॉनी कभी मुंबई की हिंदुस्तान लीवर कंपनी में अपने पिता के साथ काम कर चुके हैं। यहां काम करते हुए वो कलीग्स को अपने कॉमेडी टैलेंट से हंसाते रहते थे।
धीरे-धीरे वो फैक्ट्री के दूसरे कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच पॉपुलर हो गए और यहीं से उन्हें नाम मिला 'जॉनी लीवर'।
जॉनी ने बचपन के अपने कॉमेडी के टैलेंट को आगे बढ़ाया और शहरों में स्टेज शोज देने लगे। इसी शोज के दौरान उनपर एक ऐसे शख्स की नजर पड़ी जिन्होंने उनकी लाइफ बना दी।
ये शख्स कोई और नहीं बल्कि संजय दत्त के पिता सुनील दत्त थे। जॉनी ने सुनील दत्त की फिल्म 'दर्द का रिश्ता' से डेब्यू किया था।
एक टीवी शो के दौरान जॉनी के दोस्तों ने बताया था कि जब उनके घर के आस-पास कोई भी फंक्शन होता था तो वे सभी वहां जाकर प्रोग्राम करते थे। इस दौरान एक दिन बहुत सारे किन्नर आ गए और जॉनी लीवर उनके साथ मजेदार डांस करने लगे।
इतना ही नहीं, जॉनी उन्हें कॉपी करने लगे। जॉनी को डांस करता देख किन्नर उनसे कहने लगे कि वे उनके ग्रुप में चले जाएं।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो जॉनी लीवर ने सुजाता से 1984 में शादी की थी। जॉनी के दो बच्चे जैमी और जैसी लीवर हैं।