- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- क्या आप जानते हैं जॉन प्रकाश राव जनुमाला को जॉनी लीवर बनाने में संजय दत्त के पापा ने निभाया था बड़ा रोल
क्या आप जानते हैं जॉन प्रकाश राव जनुमाला को जॉनी लीवर बनाने में संजय दत्त के पापा ने निभाया था बड़ा रोल
मुंबई. टीवी के कॉमेडियन शो से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपनी पहचान बनाने वाले कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnny Lever) 64 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 14 अगस्त, 1957 को कनिगिरी में हुआ था। आज जॉनी लग्जरी लाइफ जीते है लेकिन उनकी जिंदगी के शुरुआत दौर काफी मुश्किलों भरे रहे। घर की फाइनेंशियल हालत खराब होने की वजह से वे अपनी स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं पाए। फिर उन्होंने माया नगरी मुंबई की रूख किया और यहां आने के बाद अपना पेट पालने के लिए उन्होंने गलियों में पैन बेचना शुरू किया। लेकिन उन्होंने पैन बेचने का अनोखा तरीका अपनाया ताकि लोगों का ध्यान उनकी तरफ आकर्षित हो। वे गलियों में फिल्मी गाना गाकर और डांस कर पैन बेचते थे। वैसे कम ही लोग जानते है कि जॉनी लीवर का असली नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है। नीचे पढ़े आखिर कैसे जॉन प्रकाश राव जनुमाला बॉलीवुड के जॉनी लीवर बन गए...

सड़कों पर पैन बेचते-बेचते जॉनी को छोटे-छोटे स्टेज शोज में कॉमेडी करने का मौका मिलने लगा। वे धीरे-धीरे दूसरे शहरों में भी जाकर शोज का हिस्सा बनने लगे। इस तरह वे फेमस होने लगे और वे स्टेंडअप कॉमेडियन बन गए।
आपको बता दें कि जॉनी लीवर के पिता हिंदुस्तान लीवर कंपनी में ऑपरेटर का काम करते थे। उन्हें भी यहां नौकरी मिल गई। काम के साथ-साथ वे अपने साथियों को कॉमेडी के जरिए एंटरनेट भी करते थे। फिर उन्होंने कारखाने में ही स्टेज शो करने का मौका मिला। और उन्होंने अपना नाम बदलकर जॉनी लीवर रख लिया।
एक टीवी शो के दौरान जॉनी के दोस्तों ने उनसे जुड़ा एक रोचक किस्सा शेयर किया था। दोस्तों ने बताया था जब उनके घर के आस-पास कोई भी फंक्शन होता था तो वे सभी वहां जाकर प्रोग्राम करते थे। ऐसे ही एक दिन बहुत सारे किन्नर आए और जॉनी लीवर उनके साथ डांस करते हुए उन्हें कॉपी करने लगे। जॉनी को डांस करता देख किन्नर उनसे कहने लगे कि वे उनके ग्रुप में चले जाएं।
एक बार उन्हें स्टेज शो करते सुनील दत्त ने देख लिया था। उन्हें जॉनी की कॉमेडी इतनी ज्यादा पसंद आई कि दत्त ने जॉनी को अपनी फिल्म दर्द का रिश्ता में काम करने का मौका दिया। और इसी फिल्म से उनका बॉलीवुड करियर शुरू हुआ। इसके बाद जॉनी ने कभी मुड़कर नहीं देखा।
पहली फिल्म के बाद जॉनी का जादू चलने लगा। उन्होंने कई फिल्मों में बतौर स्पोर्टिंग एक्टर भी काम किया। उन्होंने हत्या, हीरो हीरालाल, तेजाब, चालबाज, नरसिम्हा, बाजीगर, अंजाम, साजन का घर, हकीकत, राजा हिन्दुस्तानी, जुदाई, कोयला, यस बॉस आंटी नंबर वन, दूल्हे राजा, करन अर्जुन जैसी हिट फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 2020 में आई फिल्म कुली नं. में नजर आए थे।
शायद कम ही लोग जानते हैं कि साल 2000 में जॉनी लीवर करीब 25 फिल्में रिलीज हुई थी। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इनमें जानवर, मेला, बादल, हमारा दिल आपके पास है, फिजा, राजू चाचा, दुल्हन हम ले जाएंगे, हम तुमपे मरते हैं, हद कर दी आपने जैसी फिल्में शामिल है।
बता दें कि जॉनी जेल की हवा भी खा चुके हैं। बात 1998 की है, उन्होंने तिरंगे का अपमान कर दिया था और उन्हें 7 दिल तक जेल में रहना पड़ा था। पर्सनल लाइफ की बात करें तो जॉनी ने सुजाता से 1984 में शादी की थी। जॉनी के दो बच्चे जेसे लीवर और जेमी लीवर हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।