- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 30 साल बाद ऐसी दिखने लगी अमिताभ की 'जुम्मा चुम्मा' गर्ल, फिल्में छोड़ पति और बेटे के साथ अब रहती है यहां
30 साल बाद ऐसी दिखने लगी अमिताभ की 'जुम्मा चुम्मा' गर्ल, फिल्में छोड़ पति और बेटे के साथ अब रहती है यहां
- FB
- TW
- Linkdin
बॉलीवुड में हमेशा बोल्ड इमेज के लिए पहचानी जाने वाली किमी ने करियर की शुरुआत महज 20 साल की उम्र में की थी। उनकी पहली फिल्म 1985 में आई 'पत्थर दिल' थी। किमी ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया, लेकिन एक मजबूरी के चलते उन्हें बॉलीवुड छोड़ना पड़ा।
किमी काटकर को सही मायनों में पहचान 1985 में ही आई एक और फिल्म 'टार्जन' से मिली थी। 'टार्जन' में किमी के अपोजिट हेमंत बिर्जे थे। फिल्म के बोल्ड सीन ने किमी को खूब पॉपुलैरिटी दिलाई। फिल्म में किमी काटकर ने इतने बोल्ड सीन दिए कि उनकी इमेज एक सेक्सी हीरोइन की बन गई।
इस फिल्म के बाद किमी काटकर को कई फिल्मों में काम मिल गया। 11 दिसंबर 1965 को जन्मीं किमी काटकर ने इसके बाद 'वर्दी', 'मर्द की ज़ुबान', 'मेरा लहू', 'दरिया दिल', 'हम', 'गैर कानूनी', 'जैसी करनी वैसी भरनी', 'शेरदिल' और 'जुल्म की हुकूमत' जैसी कई फिल्मों में काम किया।
किमी काटकर जितने वक्त भी फिल्मी दुनिया में रहीं उनकी छवि एक बिंदास एक्ट्रेस की बनी रही। 1992 के बाद वह अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गई थीं। किमी ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ होने वाले शोषण को आधार बनाकर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी दी थी।
दरअसल, किमी काटकर को फिल्म इंडस्ट्री में काम का रवैया पसंद नहीं आया था। उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कहने से पहले कहा था, "मैं फिल्म इंडस्ट्री से परेशान होकर जा रही हूं और एक्टिंग से भी ऊब चुकी हूं।"
किमी ने फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के साथ होने वाले शोषण पर भी सवाल उठाए थे। किमी काटकर ने यह भी कहा था कि फीमेल स्टार्स के मुकाबले यहां मेल एक्टर्स को ज्यादा तवज्जो दी जाती है। इसी भेदभाव की वजह से वो बॉलीवुड को अलविदा कह रही हैं।
इसके बाद किमी काटकर ने पुणे के एड फिल्ममेकर और फोटोग्राफर शांतनु श्योरे से शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड को पूरी तरह से अलविदा कह दिया और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में जाकर बस गईं।
कई सालों तक वहां रहने के बाद अब किमी काटकर वापस लौट आई हैं और पति शांतनु और इकलौते बेटे सिद्धार्थ के साथ पुणे में रहती हैं। किमी कभी-कभार मुंबई भी आती-जाती रहती हैं।
किमी काटकर ने अपने 7 साल लंबे करियर में करीब 45 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इनमें दोस्ती दुश्मनी, मर्द की जुबान, पांच पापी, जलजला, सोने पे सुहागा, तोहफा मोहब्बत का, मुल्जिम, इंतकाम, धर्मयुद्ध, दरियादिल, तमाचा, रामा ओ रामा, मेरी जुबान, आज का शहंशाह, काला बाजार, कहां है कानून, गैरकानूनी, जैसी करनी वैसी भरनी, खोज, गोला बारूद, आग से खेलेंगे, तेजा, जिम्मेदार, हमसे न टकराना, रोटी की कीमत, तकदीर का तमाशा, खून का कर्ज, नंबरी आदमी, हम, हमला, सिरफिरा और सियासत जैसी फिल्में शामिल हैं।