- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- इतना बड़ा हो गया काजोल-शाहरुख का 'बेटा', दिखता है बैहद हैंडसम, एक्टिंग नहीं अब करने जा रहा ये काम
इतना बड़ा हो गया काजोल-शाहरुख का 'बेटा', दिखता है बैहद हैंडसम, एक्टिंग नहीं अब करने जा रहा ये काम
- FB
- TW
- Linkdin
जिबरान, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में वह बतौर असिस्टेंट काम कर रहे हैं और कई फिल्मों में रोल के लिए उन्होंने ऑडिशन दिए हैं।
उन्होंने पिंकविला के साथ बातचीत में बताया था कि वह अच्छे रोल्स की तलाश में हैं। उनका कहना है कि जैसे ही उन्हें अच्छा रोल ऑफर होगा वे एक्टिंग भी कर लेंगे।
शायद कम ही लोग जानते हैं कि जिबरान बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं।
बता दें कि फिरोज खान वहीं एक्टर है जिन्होंने टीवी सीरियल महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाया था। वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
हालांकि वह अपने पिता का नाम काम के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। वह खुद इस बात को इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वह पिता से काम दिलाने के लिए कभी नहीं कहते हैं।
उनका कहना है कि वह अपने दम पर नाम कमाना चाहते हैं। अपने दम पर कुछ भी पाना बहुत ही शानदार होता है।
जिबरान ने करन जौहर को उन्हें रोल देने के लिए अप्रोच किया था लेकिन करन ने उन्हें ये कहकर मना कर दिया कि फिलहाल उनका चेहरा मैच्योर नहीं है।
इसलिए फिलहाल वे ब्रह्मास्त्र में पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं। वे मार्शल आर्ट्स, कथक और घुड़सवारी की ट्रेनिंग ले चुके हैं। वहीं, वे शामक डावर के डांस स्टूडियों में डांस सीखने के बाद उन्होंने ट्रेनर का काम भी किया है।