- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इतना बड़ा हो गया काजोल-शाहरुख का 'बेटा', दिखता है बैहद हैंडसम, एक्टिंग नहीं अब करने जा रहा ये काम
इतना बड़ा हो गया काजोल-शाहरुख का 'बेटा', दिखता है बैहद हैंडसम, एक्टिंग नहीं अब करने जा रहा ये काम
मुंबई. अमिताभ बच्चन (amitabhbachchan), जया बच्चन (jaya bachchan), शाहरुख खान (shahrukhkhan), काजोल (kajol), ऋतिक रोशन (hrithikroshan) और करीना कपूर (kareena kapoor) स्टारर कभी खुशी कभी गम (kabhi khushi kabhie gham) को रिलीज हुए 19 साल हो गए हैं। करन जौहर (karan johar) के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 दिसंबर, 2001 को रिलीज हुई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। कभी खुशी कभी गम, कुछ कुछ होता है के बाद करन जौहर के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म थी। फिल्म में काजोल और शाहरुख के बेटे का किरदार किरदार निभा चुके चाइल्ड आर्टिस्ट जिबरान खान (jibraan khan) तो याद आप लोगों को। इन दिनों जिबरान लाइमलाइट में बने हुए है। क्यूट सा दिखने वाला ये बच्चा अब बड़ा और बेहद हैंडसम हो गया है। फिल्म कभी खुशी कभी गम में उन्होंने कृष का किरदार निभाया था। 4 दिसंबर को 27 साल के हुए जिबरान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी फोटोज पोस्ट कर रखी है। अपने बर्थडे के मौके पर उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा था- मैं किसी और जगह हो ही नहीं सकता... मेरे नाम का दिन, हैप्पी बर्थडे टु मी। आपको बता दें कि जिबरान फिलहाल एक्टिंग से दूर है लेकिन फिल्मों से दूर नहीं है।

जिबरान, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में वह बतौर असिस्टेंट काम कर रहे हैं और कई फिल्मों में रोल के लिए उन्होंने ऑडिशन दिए हैं।
उन्होंने पिंकविला के साथ बातचीत में बताया था कि वह अच्छे रोल्स की तलाश में हैं। उनका कहना है कि जैसे ही उन्हें अच्छा रोल ऑफर होगा वे एक्टिंग भी कर लेंगे।
शायद कम ही लोग जानते हैं कि जिबरान बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं।
बता दें कि फिरोज खान वहीं एक्टर है जिन्होंने टीवी सीरियल महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाया था। वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
हालांकि वह अपने पिता का नाम काम के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। वह खुद इस बात को इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वह पिता से काम दिलाने के लिए कभी नहीं कहते हैं।
उनका कहना है कि वह अपने दम पर नाम कमाना चाहते हैं। अपने दम पर कुछ भी पाना बहुत ही शानदार होता है।
जिबरान ने करन जौहर को उन्हें रोल देने के लिए अप्रोच किया था लेकिन करन ने उन्हें ये कहकर मना कर दिया कि फिलहाल उनका चेहरा मैच्योर नहीं है।
इसलिए फिलहाल वे ब्रह्मास्त्र में पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं। वे मार्शल आर्ट्स, कथक और घुड़सवारी की ट्रेनिंग ले चुके हैं। वहीं, वे शामक डावर के डांस स्टूडियों में डांस सीखने के बाद उन्होंने ट्रेनर का काम भी किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।