- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- PHOTOS: अंदर से बेहद खूबसूरत है काजोल का आलीशान बंगला, स्विमिंग पूल से जिम तक हर सुविधा है मौजूद
PHOTOS: अंदर से बेहद खूबसूरत है काजोल का आलीशान बंगला, स्विमिंग पूल से जिम तक हर सुविधा है मौजूद
मुंबई। अजय देवगन पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प पर जल्द ही एक फिल्म बनाने वाले हैं। हालांकि अभी फिल्म का टाइटल और इसमें काम करने वाले कलाकारों का नाम फाइनल नहीं हुआ है। वैसे, शर्मीले स्वभाव वाले अजय देवगन की लाइफस्टाइल बेहद लग्जीरियस है। अजय देवगन फैमिली के साथ मुंबई के पॉश इलाके जुहू में रहते हैं। यहां उनका अपना बंगला है, जिसका नाम शिवशक्ति है। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं अजय-काजोल के बंगले के अंदर की तस्वीरें।

अजय देवगन और काजोल के बंगले में वुडनवर्क का काम किया गया है। साथ ही घर की दीवारों को सफेद रंग से पोता गया है। साथ ही घर की दीवारों को खूबसूरत पेंटिंग से सजाया गया है।
काजोल ने अपने घर का हर एक कोना बेहद खूबसूरती से सजाया है। उनके घर में सभी आधुनिक सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। इनमें स्विमिंग पूल, जिम, मिनी थिएटर, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स रूम और बड़ा सा गार्डन भी है।
घर की बालकनी से मुंबई शहर को निहारतीं काजोल, दूसरी ओर अजय देवगन।
काजोल के घर में व्हाइट एंड ब्राउन कलर के वुडन फर्नीचर्स हैं। सफेद रंग के फर्नीचर और लाइट कलर के पर्दे उनके घर को लैविश लुक देते हैं।
सिर्फ मुंबई में ही नहीं उनके पास दुनिया के सबसे महंगे शहरों में से एक लंदन में भी एक प्राइवेट विला है।
लंदन के पार्क लेन इलाके में स्थित इस आलीशान विला की कीमत करीब 54 करोड़ रुपए है। अजय देवगन अक्सर फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने यहां जाते हैं।
अजय देवगन का अपना प्रोडक्शन हाउस Ajay Devgn Films है। उनकी इस कंपनी की वैल्यू करीब 100 करोड़ रु. है। बता दें, प्रोडक्शन हाउस ने काजोल की फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' बनाई है।
शाहरुख खान की पत्नी गौरी के साथ अपने घर में सेल्फी लेतीं काजोल।
मां तनुजा के साथ खुशनुमा पल बितातीं काजोल।
मां तनुजा के साथ अपने घर में काजोल।
अजय देवगन उन स्टार्स में से एक हैं, जिनके पास प्राइवेट जेट है। उन्होंने साल 2010 में एक जेट खरीदा था। अजय इस जेट का इस्तेमाल शूटिंग्स, प्रमोशन्स और पर्सनल ट्रिप्स के लिए करते हैं। हॉकर 800 नाम के इस जेट की कीमत 84 करोड़ बताई जाती है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय ने अपने इस जेट को बेच दिया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।