- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- इतनी उम्र में ही काजोल की बहन ने कर डाला वो काम, 43 साल में भी है कुंवारी, शादी को लेकर कही 1 बात
इतनी उम्र में ही काजोल की बहन ने कर डाला वो काम, 43 साल में भी है कुंवारी, शादी को लेकर कही 1 बात
- FB
- TW
- Linkdin
तनीषा मुखर्जी ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया- मैं 33 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवाना चाहती थी। उस वक्त मैं अपनी डॉक्टर के पास गई। लेकिन उन्होंने उस वक्त मुझे ऐसा करने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि इससे मेरे बॉडी पर असर पड़ सकता है। उन्होंने सलाह दी कि मुझे ऐसा तब करना चाहिए जब बच्चा कंसीव करने का कोई चांस न हो।
तनीषा ने कहा- एक महिला की लाइफ की सबसे बड़ी चाहत सिर्फ बच्चे होना ही नहीं है। जरूरी नहीं हैं कि हर औरत के बच्चे हों। वे शादी करना भी जरूरी नहीं मानतीं। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि किसी रिलेशनशिप में हो और आपको डिफाइन करने के लिए लाइफ में एक आदमी हो ही।
तनीषा लंबे समय से फिल्मों से दूर है। हालांकि, बात उनके करियर की करें तो वो फ्लॉप ही रहा। तनीषा ने महज 9 फिल्मों में काम किया लेकिन वे अपनी बहन काजोल की तरह इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल नहीं पाई। फिल्मों के साथ तनीषा ने टीवी के रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया।
तनीषा ने बिग बॉस के सीजन 7 में पार्टिसिपेट किया था। उस दौरान तनीषा, अरमान कोहली के साथ अपने अफेयर को लेकर काफी विवादों में रही थी। इतना ही नहीं जब घरवालों को यह बात पता चली थी तो वे भी नाराज हुए थे।
सीजन 7 के सबसे आक्रामक कंटेस्टेंट अरमान कोहली ही थे। घर के अंदर ही दोनों के अफेयर की खबरों ने काफी तूल पकड़ा था। लड़ाई-झगड़े के बीच तनीषा हमेशा अरमान को सपोर्ट करती नजर आती थीं। घर से बाहर आने के बाद तनीषा ने कुबूल किया था कि उन्हें अरमान पसंद है, लेकिन उनमें टैंपर इश्यू भी है।
बिग बॉस के घर में एक वक्त ऐसा भी आया था जब अरमान, तनीषा से लड़ाई करते थे फिर भी तनीषा को उन पर गुस्सा नहीं आता था और वह उन्हें गले लगाकर प्यार से हैंडल करने की कोशिश किया करती थीं।
अरमान संग रिश्ता टूटने पर तनीषा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं और अरमान, हम दोनों ही काफी अलग इंसान हैं। वह चीजों को गुस्से से हैंडल करते हैं और मैं एकदम प्यार से। हम दोनों ही अलग किस्म के हैं। दोनों की मानसिकता भी काफी अलग है। और सोच-विचार ज्यादा मिलते नहीं हैं।
बात तनीषा के करियर की करें तो उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन वह लोगों के दिलों में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाईं। तनीषा ने नील एन निक्की, सरकार, टैंगो चार्ली, वन टू थ्री, सरकार राज जैसी फिल्मों में काम किया।