- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पीला दुपट्टा, माथे पर चंदन और फूलों की माला पहन Kangana Ranaut पहुंची श्रीकृष्ण के दरबार, लिया आशीर्वाद
पीला दुपट्टा, माथे पर चंदन और फूलों की माला पहन Kangana Ranaut पहुंची श्रीकृष्ण के दरबार, लिया आशीर्वाद
मुंबई. लंबे समय से विवादों में फंसी कंगना रनोट (Kangana Ranaut) उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंची। यहां उन्होंने बांके बिहारी के दर्शन किए। साथ ही उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से उम्मीद है कि वो मथुरा स्थित भगवान श्रीकृष्ण के मूल जन्म स्थान का दर्शन कराएंगे। उन्होंने कहा कि वे पहली बार मथुरा-वृंदावन आई हैं और वो कृष्ण की भक्त हैं। मुझे मक्खन का प्रसाद मिला है। ठाकुर जी के दर्शन करके बहुत अच्छा लगा। इस मौके पर कंगना गहरे हरे का सूट, पीला दुपट्टा, माथे पर चंदन और ढेर सारी फूलों की मालाएं पहनी नजर आई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मथुरा से जुड़ी कई सारी फोटोज भी शेयर की है। इन सभी फोटोज में वे बेहद खुश और खूबसूरत नजर आ रही है। बता दें कि इस दौरान पुलिस को कंगना की सुरक्षा के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। नीचे देखें बाके बिहारी के दर्शन करने पहुंची कंगना रनोट की कुछ फोटोज...

कंगना रनोट ने मंदिर पहुंच बाके बिहारी के दर्शन किए और उन्हें झूला भी झुलाया। इससे जुड़ा एक वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- गोकुलधाम…. यहीं पर वासुदेव ने बालक कृष्ण को नंद बाबा को सौंप दिया... यह सचमुच सबसे मधुर अनुभव था...।
उन्होंने आगे लिखा- पुजारी ने कहा कि यह तुम्हारा भगवान कृष्ण नहीं है ... यहां वह यशोदा का नंदलाल है ... उसका बच्चा .. शोर मत करो, खड़े मत बैठो ... उसे देखो आप एक बच्चे को कैसे देखते हैं और हंसते हैं या मुस्कुराते हैं, नहीं तो वो रोएगा ..। तो उन्होंने मुझे सफेद मक्खन और मिश्री दी... और मैंने बच्चे के झूला को धीरे से हिलाया..जय श्री कृष्ण।
उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर बांके बिहारी का आशीर्वाद लिया। वहीं जैसे ही लोगों को कंगना के आने की भनक लगी उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि कंगना का बांके बिहारी के दर्शन का प्रोग्राम गोपनीय था।
मथुरा के कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में दर्शन करने के बाद कंगना ने कहा- भगवान के दर्शन किए। वहां जेल है। बताया जा रहा है कि ऐसी छह जेल और हैं, जो ईदगाह के नीचे हैं। अभी तो वो बंद है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां भी दर्शन कराएंगे।
एक सवाल के जवाब में कंगना ने कहा- मेरी बातें उन्हीं को बुरी लगती हैं, जिनके दिल में चोर है लेकिन जो लोग सच्चे हैं, बहादुर हैं, देशभक्त हैं, राष्ट्र के बारे में बात करते हैं, उन लोगों को मेरी सारी बातें सही लगेंगी। कुछ भी गलत नहीं लगेगा।
किसानों से माफी मांगने के सवाल पर कंगना रनोट ने कहा कि वो किसानों के हित की बात करती हैं, इसलिए माफी क्यों मांगेगी। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व हैं और उन लोगों ने गाड़ी रोकी थी, लेकिन वहीं पर बहुत से लोगों ने ये भी कहा कि बेवजह परेशान मत करिए और इन्हें जाने दीजिए।
कंगना रनोट अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कुछ दिनों पहले कंगना ने 'भीख में मिली आजादी' बयान दिया था, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था। कंगना के बयानों को देखते हुए अब सुप्रीम कोर्ट में उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को बैन करने की डिमांड की गई है।
बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म तेजस की शूटिंग पूरी की है। बता दें कि आने वाले समय में वे धाकड़, टीकू वेड्स शेरू, सीता, इमली और जया जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें -
Katrina Kaif Family : 8 भाई-बहनों में पांचवे नंबर की हैं कैटरीना कैफ, बचपन से ही रहीं पिता के प्यार से महरूम
शुरू हुई Ankita Lokhande की शादी की रस्में, होने वाले पति की गोद में बैठ खिलखिलाती दिखी दुल्हनिया
कमाई के मामले में होने वाली दुल्हन Katrina Kaif की दूर-दूर तक बराबरी नहीं करते Vicky Kaushal
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।