- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- वेडिंग एनिवर्सरी पर ही नाराज हो गई कपिल की पत्नी, फिर रूठी बीवी को मनाने के लिए करना पड़ा ये काम
वेडिंग एनिवर्सरी पर ही नाराज हो गई कपिल की पत्नी, फिर रूठी बीवी को मनाने के लिए करना पड़ा ये काम
मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil sharma) शनिवार 12 दिसंबर को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं। कपिल ने आज ही के दिन 2018 में गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ (Ginni chatrath) से शादी की थी। कपिल अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के दिन भी काम पर पहुंचे। इससे उनकी पत्नी गिन्नी नाराज हो गईं। अपनी नाराज बीवी को मनाने के लिए कपिल शर्मा ने नाराज उनकी पत्नी के लिए कपिल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो एनिवर्सरी के दिन भी काम पर जाने के लिए पत्नी से माफी मांगते नजर आ रहे हैं।

कपिल ने अपनी ही एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, सॉरी बेबी गिन्नी। मैं अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के दिन भी काम कर रहा हूं। गिफ्ट देना है तो कमाना भी तो पड़ेगा। हैप्पी एनिवर्सरी माय लव। शाम को मिलते हैं।
बता दें कि, कपिल शर्मा और उनकी वाइफ गिन्नी ने दो दिन पहले ही 10 दिसंबर को बेटी अनायरा का फर्स्ट बर्थ-डे सेलिब्रेट किया था। कपिल ने बेटी अनायरा के बर्थ-डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था- पहले जन्मदिन पर हमारी लाडो को अपना प्यार और आशीर्वाद भेजने के लिए धन्यवाद।
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि कपल जनवरी 2021 तक अपने दूसरे बच्चे का वेलकम कर सकते हैं। गिन्नी इस समय प्रेग्नेंसी के अंतिम चरण में हैं। उनकी देखभाल के लिए कपिल की मम्मी पंजाब से मुंबई आ चुकी हैं।
कपिल अपनी शादी की पहली सालगिरह से दो दिन पहले ही पिछले साल पहली बार पिता बने थे। 10 दिसंबर 2019 को उनकी पत्नी गिन्नी ने बेटी को जन्म दिया था। कपिल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। कपिल शर्मा ने सुबह 3 बजे ट्वीट करते हुए लिखा था- बेटी पाकर धन्य हूं। आपका आशीर्वाद चाहिए। सभी को प्यार। जय माता दी।
बता दें कि कपिल को जब गिन्नी से प्यार हुआ था तब उनकी मां बेटे का रिश्ता लेकर गिन्नी के घर गई थीं, लेकिन गिन्नी की पिता ने मना कर दिया था। इसके बाद कपिल के हालात कुछ ऐसे बने कि उन्होंने भी गिन्नी से रिश्ता तोड़ दिया था। हालांकि कपिल ने नाम, काम और फेम कमाया तो उन्हें उनका प्यार मिल ही गया।
कुछ साल पहले कपिल और गिन्नी ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए पहली बार अपनी लव लाइफ के बारे में बताया। कपिल ने बताया था- 'मैंने एचएमवी कॉलेज जालंधर से पढ़ाई की है। मैं स्कॉलरशिप होल्डर था और थिएटर में नेशनल विनर था।
बात 2005 की है जब मैं आईपीजे कॉलेज में पढ़ रहा था तो पॉकेट मनी के लिए प्ले डायरेक्ट करता था। मैं स्टूडेंट्स का ऑडिशन लेने गिन्नी के कॉलेज गया। गिन्नी भी ऑडिशन देने आईं और यहीं हमारी पहली मुलाकात हुई थी'।
वहीं, कपिल की पत्नी गिन्नी ने बताया था- कपिल बहुत ही केयरिंग पर्सन है। उनके जैसा दूसरा कोई नहीं है और इससे बेहतर मुझे कोई मिल भी नहीं सकता। यदि वो अपनी मां और बहन को प्यार करते हैं तो अपनी पार्टनर को तो प्यार करेंगे ही।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।