- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अंदर से इतना आलीशान है कपिल शर्मा का घर, पत्नी के साथ इस बहुमंजिला इमारत में रहता है कॉमेडियन
अंदर से इतना आलीशान है कपिल शर्मा का घर, पत्नी के साथ इस बहुमंजिला इमारत में रहता है कॉमेडियन
मुंबई। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा का शो 1 अगस्त से दोबारा शुरू हो चुका है। कोरोना वायरस के बाद इस शो के नए एपिसोड के मेहमान बने एक्टर सोनू सूद। सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान हजारों गरीब मजदूरों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने में मदद की। वैसे, भले ही कपिल शर्मा कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते 4 महीने से घर पर बैठे रहे हों, लेकिन उनकी शान-ओ-शौकत और रुतबे में कोई कमी नहीं आई है। हर साल करोड़ों रुपए का टैक्स भरने वाले कपिल शर्मा कई मामलों में तो बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स से भी आगे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल की नेटवर्थ करीब 170 करोड़ है। कपिल हर साल करीब 30 करोड़ रुपए कमाते हैं। कपिल के घर की बात करें तो उनके पास मुंबई और पंजाब में अलग-अलग घर हैं।
कपिल के पास मुंबई के पॉश इलाके अंधेर वेस्ट में एक आलीशान फ्लैट है। DHL एन्क्लेव में बने इस फ्लैट की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है। कपिल का घर इस बहुमंजिला इमारत के 9th फ्लोर पर है।
इसके अलावा कपिल शर्मा का उनके होमटाउन अमृतसर (पंजाब) में भी एक बंगला है। इस बंगले की अनुमानित कीमत करीब 25 करोड़ रुपए है। कपिल के इस लग्जरी घर में सभी आधुनिक सुख-सुविधाएं मौजूद हैं।
कपिल कारों के शौकीन हैं। उनके कलेक्शन में मर्सडीज बेंज एस 350 सीडीआई, वॉल्वो एक्ससी 90 जैसी महंगी कारें हैं। मर्सडीज बेंज एस क्लास की कीमत 1.19 crore रुपए है, जबकि वॉल्वो कार की कीमत 1.3 करोड़ के आसपास है।
कपिल शूटिंग के दौरान जिस वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते हैं वो भी बेहद लग्जरी है। इस वैनिटी की कीमत करीब 5.5 करोड़ रुपए के आसपास है। इसे कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया (DC) ने खास तौर पर कपिल के लिए तैयार किया था।
कहा जाता है कि कपिल शर्मा की नई वैनिटी वैन शाहरुख की वैनिटी से भी महंगी है। इसका लुक किसी हॉलीवुड मूवी में स्पेशल इफेक्ट के द्वारा बनाई गई सुपर व्हीकल के जैसा दिखता है। कपिल को यह वैनिटी 2018 में मिली थी।
बता दें कि 2 अप्रैल, 1981 को अमृतसर में जन्मे कपिल के पिता पुलिस हेड कॉन्स्टेबल थे और मां हाउस वाइफ हैं।
कपिल बचपन से ही सिंगर बनना चाहते थे, लेकिन सिंगिंग में खुद को फिट ना होता देख उन्होंने कॉमेडी की ओर रुझान किया था।
अपने घर में पत्नी गिन्नी और बेटी अनायरा के साथ कपिल शर्मा।
घर में अक्षय कुमार, गुग्गी और पत्नी गिन्नी के साथ कपिल शर्मा।
घर में मीका सिंह के साथ खाने के आनंद उठाते कपिल शर्मा। बता दें कि मीका सिंह कपिल शर्मा के पड़ोसी हैं।
कपिल शर्मा की वैनिटी वैन।
बाहर से ऐसी दिखती है कपिल शर्मा की वैनिटी वैन।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।