- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कपूर खानदान की होने वाली बहू से लेकर Salman Khan की हीरोइन तक, हिन्दुस्तान नहीं बल्कि विदेश में हुई पैदा
कपूर खानदान की होने वाली बहू से लेकर Salman Khan की हीरोइन तक, हिन्दुस्तान नहीं बल्कि विदेश में हुई पैदा
- FB
- TW
- Linkdin
आलिया ही नहीं बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस है जिनका जन्म दुनिया के अलग-अलग देशों में हुआ है। इनमें दीपिका पादुकोण, सनी लियोनी, कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नाडिज सहित अन्य एक्ट्रेसेस शामिल है।
कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई, 1983 को हांगकांग में हुआ था। उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी है। इसके अलावा वे सलमान खान के साथ टाइगर सीरिज की तीसरी में भी नजर आएंगी।
आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 को लंदन में हुआ था। आलिया की गिनती इस वक्त इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में की जाती है। उनकी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और ब्राह्मास्त्र है।
दीपिका पादुकोण का नाम इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है। उनका जन्म कोपेनहेगन, डेनमार्क में 5 जनवरी, 1986 को हुआ था। उनकी अपकमिंग फिल्म पठान है।
जैकलिन फर्नांडीस का जन्म श्रीलंका में 11 अगस्त, 1985 को हुआ था। जैकलीन की अपकमिंग फिल्म भूल पुलिस और रामसेतु है।
सनी लियोनी का जन्म कनाडा में 13 मई, 1981 को हुआ था। वे फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी है। इसके अलावा वे साउथ की फिल्मों में एक्टिव है।
29 जुलाई, 1990 को स्टॉकहोम, स्वीडन में जन्मी एली अवराम ज्यादातर फिल्मों में आइटम नंबर करते नजर आती है।
सारा जेन डियाज का जन्म 3 दिसंबर, 1982 को ओमान में हुआ था। वे कुछ दिनों पहले आई वेब सीरिज तांडव में नजर आई थी।
एमी जैक्सन का जन्म 31 जनवरी, 1992 को ब्रिटेन में हुआ था। एमी लंबे समय से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई है।
एवलिन शर्मा का जन्म 12 जुलााई, 1986 को फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में हुआ था। एवलिन ने कुछ ही फिल्मों में काम किया है। वे भी लंबे समय से किसी भी फिल्म में नजर नहीं।