- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 48 की उम्र में करन ने कही पिता का रोल करने की बात, अनिल कपूर बोले क्यों मेरे पेट पर लात मार रहे
48 की उम्र में करन ने कही पिता का रोल करने की बात, अनिल कपूर बोले क्यों मेरे पेट पर लात मार रहे
मुंबई। करन जौहर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक मजेदार फोटो शेयर करते हुए खुद को पिता के रोल के लिए परफेक्ट बताया है। करन जौहर ने फोटो के साथ लिखा, वैसे तो मैं एक्टिंग में कोरोना से भी बुरा हूं, लेकिन खुद को एक और मौका देने में भी कोई नुकसान नहीं है। करन की इस पोस्ट पर फिल्म इंडस्ट्री के लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। उनकी पोस्ट पर अनिल कपूर ने लिखा- क्यों मेरे पेट पर लात मार रहे हो? View this post on Instagram I know my acting stint was scarier than the current virus but there is no harm in hoping for a second chance! So to all enterprising casting directors ,to all risk taking filmmakers , to critics with a high threshold of pain and to easy to please audiences I have an announcement to make!!!! I AM AVAILABLE FOR FATHER ROLES! ( at 48 with a poor track record I promise i can’t afford to be choosy)A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on May 5, 2020 at 8:02am PDT

करन जौहर ने लिखा, 'मैं जानता हूं कि मेरी एक्टिंग मौजूदा वायरस (कोरोना) की तुलना में ज्यादा डरावनी है लेकिन खुद को एक मौका देने में भी कोई नुकसान नहीं है। इसलिए सभी कास्टिंग डायरेक्टर्स, रिस्क लेने वाले सभी प्रोड्यूसर्स और जल्दी खुश हो जाने वाले दर्शकों के लिए मैं ये ऐलान करने जा रहा हूं कि मैं पिता का रोल करने के लिए तैयार हूं। (48 की उम्र में खराब ट्रैक रिकॉर्ड के साथ मैं ये मानता हूं कि अब मैं चूजी नहीं हो सकता)।'
बता दें कि करन जौहर ने 2015 में आई फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में विलेन का किरदार निभाया था। हालांकि यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी और उनकी एक्टिंग को लेकर भी लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी। यही वजह है कि करन जौहर ने खुद को दूसरा मौका मिलने की बात कही है। उनकी इस पोस्ट में बॉलीवुड के उनके दोस्तों ने मजेदार कमेंट्स किए।
एकता कपूर ने लिखा- 'मेरे पास डेली सोप है। ऋषभ बजाज के बाल सफेद हैं और वो हॉट भी है। हम हमेशा चेहरा बदलते रहते हैं। कृपया टीवी पर आइए। हमें खुश करना आसान है।'
फराह खान ने लिखा- 'तुम्हारा मेंटेनेंस तो हीरोइन से भी ज्यादा महंगा पड़ेगा।'
विशाल ददलानी ने लिखा- 'पाउटी पिता के बारे में तो ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। लेकिन कैरेक्टर के आधार पर काम बन सकता है। मैं धर्मा प्रोडक्शन्स में कुछ लोगों को जानता हूं, कहो तो उनसे बात करूं?'
कृति सेनन ने लिखा- 'शानदार पाउट वाला पिता'।
सोनू सूद ने लिखा- फादर विथ द स्वैग।