- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अच्छी खबर: दोबारा मां बनने वाली है तैमूर की मॉम, करीना कपूर और सैफ अली खान ने खुद सुनाई खुशखबरी
अच्छी खबर: दोबारा मां बनने वाली है तैमूर की मॉम, करीना कपूर और सैफ अली खान ने खुद सुनाई खुशखबरी
मुंबई. कोरोना काल में फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबरें आ रही हैं, जिनकी वजह से फैंस निराश काफी निराश हो चुके हैं। इस महामारी के दौरान कई सारे सेलेब्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया है और कई लोग अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। इन दुखभरी खबरों के बीच इंडस्ट्री से एक खुशखबरी आ रही है। एंटरटेनमेंट वेबसाइट पीपिंगमून की मानें तो 39 साल की करीना कपूर दोबारा प्रेग्नेंट हो गई हैं और जल्दी ही खुशखबरी सुना सकती हैं। करीना की प्रेग्नेंसी की बात सुनकर घरवाले बेहद खुश है। बता दें कि सैफ और करीना का पहले से एक बेटा तैमूर अली खान है, जो करीब साढ़े तीन साल का है।

करीना और सैफ ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए अपने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा- 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नया मेहमान जुड़ने वाला है। हमारे सभी शुभचिंतकों की शुभकाएनाएं प्यार और सहयोगा का बहुत शुक्रिया।'
बता दें कि इससे पहले एक चैट शो में करीना ने कहा था कि वह और सैफ अपनी फैमिली बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि शायद 2 साल बाद वे दूसरे बच्चे के बारे में सोचेंगे।
उन्होंने अपनी फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन के दौरान दूसरे बच्चे के बारे में चर्चा करते हुए कहा था कि फिलहाल वे और सैफ सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहते है। दूसरे बच्चे को लेकर उनकी कोई प्लानिंग नहीं है।
बेटी के प्रेग्नेंसी की खबर को लेकर पापा रणधीर कपूर ने इस बात को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं दी लेकिन उन्होंने कहा कि दो बच्चे होने चाहिए।
करीना और सैफ की लव स्टोरी इतनी सिंपल भी नहीं है, जितनी दिखती है। टशन फिल्म में काम करने से पहले दोनों ओमकारा और एलओसी कारगिल में काम कर चुके थे। लेकिन टशन के दौरान जब वे मिले तो करीना का करियर डाउन जा रहा था। शाहिद के साथ रिश्ते में अनबन शुरू हो चुकी थी।
बता दें कि अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ उन दिनों सिंगल थे और वे करीना के दीवाने थे। जब दोनों ने साथ शूटिंग शुरू की, सैफ ने उन्हें प्रपोज कर दिया। करीना ने एकदम मना कर दिया, यह कहते हुए कि मैं तो तुम्हें जानती तक नहीं। करीना को इम्प्रैस्ड करने उन्होंने उनके नाम का टैटू भी बनवा लिया था।
करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था- 'उन्होंने मुझे ग्रीस और लद्दाख दो जगहों पर शादी के लिए प्रपोज किया था। उन्होंने मुझसे कहा हमें शादी कर लेनी चाहिए। उस वक्त मुझे महसूस हुआ कि मैं इस बारे में कुछ समझ नहीं पा रही हूं क्योंकि मैं तुम्हें जानती नहीं थी। ये मेरी ना नहीं थी बल्कि ये कहने का एक तरीका था कि मैं तुम्हें और जानना चाहती हूं'।
आपको बता दें कि करीना और सैफ ने अक्टूबर 2012 में शादी की थी। तैमूर का जन्म दिसंबर 2016 में हुआ। वह अब साढ़े तीन साल के हो चुके हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा उन्होंने करन जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' भी साइन की है, जिसमें उनके साथ अनिल कपूर, विकी कौशल, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर नजर आएंगे।