- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- First Photo: ऐसा दिखता है करीना कपूर और सैफ अली खान का छोटा बेटा
First Photo: ऐसा दिखता है करीना कपूर और सैफ अली खान का छोटा बेटा
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि करीना कपूर ने इसी साल फरवरी में छोटे बेटे जेह को जन्म दिया था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने न तो बेटे का चेहरा किसी को दिखाया था और न ही उसके नाम के बारे में कोई खुलासा किया था। दरअसल, वे नहीं चाहती थी कि उनका बेटा लाइमलाइट में आए।
करीना कपूर ने कुछ दिन पहले ही अपनी किताब लॉन्च की थी। इसी किताब के जरिए खुलासा हुआ कि उन्होंने अपने बेटे का नाम क्या रखा है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस किताब में बेटे का नाम जहांगीर अली खान लिखा है, लेकिन करन जौहर से बात करते करीना ने खुद बताया कि बेटे का नाम जेह अली खान है।
बता दें कि जैसी ही यह बात सामने आई कि करीना-सैफ ने बेटे के नाम जहांगीर रखा है उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। लोगों ने तो यह कह दिया था कि वे क्या अब वे तीसरे बेटे के नाम औरंगजेब रखेंगे। ट्रोल होने के बाद करीना खुद सामने आकर बताया था कि बेटे का जेह अली खान है।
वहीं, हाल ही में करीना ने जहांगीर के नाम पर फैली निगेटिविटी पर इंडिया टूडे से बात करते कहा- मैं बहुत ही पॉजीटिव सोच रखने वाली लेडी हूं। मैं हमेशा पॉजिटिवीटी ही फैलाना पसंद करती हूं। कोई ट्रोल कर रहा हो या फिर निगेटिविटी के बारे में बात कर रहा हो तो मैं उसपर ध्यान नहीं देती हूं।
उन्होंने इंटरव्यू में कहा - मेरे पास इन सबसे निकलने का एक सही रास्ता है और वो है मेडिटेशन। जब भी तनाव में आती हूं तो मेडिटेशन करके खुद को रिलेक्स फील करती हूं।
करीना ने इस दौरान यह भी कहा कि मैं हमेशा मेडिटेशन करती रहूंगी। उन्होंने इस बात को भी माना कि अगर पॉजिटिव चीजें है तो निगेटिव भी रहेंगी। और मैं इन चीजों अपने हिसाब से देखती हूं।
इस दौरान उन्होंने थोड़ा दुखी होते हुआ कहा- लोग जिन लोगों के बारे में बाते कर रहे हैं वो दो मासूम बच्चे है। इन सब चीजों के बारे में वे नहीं समझते हैं। मैं बस दोनों को खुश देखना चाहती हूं और खुद को पॉजिटिव रखना चाहती हूं।