- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बेटी करीना का हाथ थामे छोटे भाई के अंतिम संस्कार में पहुंचे करिश्मा के पापा, नहीं रोक पाए आंसू
बेटी करीना का हाथ थामे छोटे भाई के अंतिम संस्कार में पहुंचे करिश्मा के पापा, नहीं रोक पाए आंसू
मुंबई. ऋषि कपूर का गुरुवार दोपहर चंदनवाड़ी शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। यहां उनकी पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर समेत करीब 24 लोग मौजूद थे। उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी दिल्ली में हैं। उन्होंने पहले डीजीसीए से चार्टर प्लेन से जाने की मंजूरी मांगी थी, जो नहीं मिल सकी। अब दिल्ली पुलिस ने उन्हें सड़क के रास्ते जाने की मंजूरी दी है। रिद्धिमा 1400 किमी का सफर सड़क के रास्ते तय करेंगी। इसलिए पिता के अंतिम संस्कार के वक्त वे मुंबई नहीं पहुंच सकीं। उन्होंने पिता के अंतिम दर्शन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए।

छोटे भाई ऋषि कपूर को अंतिम विदाई देने बड़े भैया रणधीर कपूर बेटी करीना कपूर और छड़ी का सहारा लेकर अंतिम संस्कार में पहुंचे। छोटे भाई की बॉडी देखकर रणधीर अपने आंसू नहीं रोक पाए। वहीं, नीतू कपूर ने पति की डेड बॉडी पर फूलों की माला चढ़ाई। फूलों की माला चढ़ाने के बाद उन्होंने पति का चेहरा सहलाया और फूट-फूटकर रोने लगी।
नीतू कपूर और रणबीर के अलावा करीना कपूर, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल अंबानी, आलिया भट्ट, रीमा जैन, मनोज जैन, आदर जैन, अनीशा जैन, विमल पारीख, डॉ. टंडन और राहुल रवैल श्मशान घाट पर ऋषि कपूर को आखिरी विदाई देने के लिए मौजूद थे।
फूट-फूटकर रोई आलिया भट्ट। साथ में नीतू कपूर, रीमा जैन भी।
अंतिम संस्कार में शामिल हुए अभिषेक बच्चन।
पिता के अंतिम संस्कार में सिर झुकाए और मास्क लगाए दिखे रणबीर कपूर।
पति सैफ अली खान और पापा रणधीर कपूर के साथ करीना कपूर।
सैफ अली खान और करीना कपूर।
पत्नी के साथ अरमान जैन।
शशि कपूर का बेटा कुणाल कपूर भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
फिल्ममेकर राहुल रवैल भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
मास्क पहने अनिल अंबानी भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
ऋषि कपूर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे अभिषेक बच्चन, करीना कपूर और सैफ अली खान।
पापा ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार से पहले अभिषेक बच्चन से बात करते रणबीर कपूर।
चाचा ससुर ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में पत्नी करीना कपूर के साथ शामिल हुए सैफ अली खान।
चाचा ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल हुई करीना कपूर।
ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए अभिषेक बच्चन।
ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में आलिया भट्ट और करीना कपूर।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।