- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब पापा सैफ की दूसरी शादी में बन-ठनकर पहुंची थीं सारा, मम्मी अमृता ने किया था बच्चों को तैयार
जब पापा सैफ की दूसरी शादी में बन-ठनकर पहुंची थीं सारा, मम्मी अमृता ने किया था बच्चों को तैयार
मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor ) और सैफ अली खान (saif ali khan) ने शुक्रवार यानी 16 अक्टूबर को अपनी शादी की 8वी सालगिरह मनाई। इस कपल ने 2012 में निकाह किया था। शादी से पहले ये स्टार्स पहले लिव इन रहे थे और करीब 5 सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इन्होंने शादी का फैसला लिया था। करीना के साथ निकाह पढ़ने से पहले सैफ ने 12 साल बड़ी अमृता सिंह के साथ शादी की थी। हालांकि, दोनों का 2004 में तलाक हो गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं पापा की शादी में सारा अली खान भी पहुंची थीं? अगर नहीं तो जान लें। बन-ठनकर पापा की दूसरी शादी में पहुंची थीं सारा...

सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी में बेटी सारा ने पहुंचकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। इस दौरान की तस्वीरों तो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा दिया था। इस दौरान बताया जाता है कि सैफ की पहली पत्नी अमृता ने खुद अपने दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम को तैयार किया था।
सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब उनके पापा करीना से शादी करने जा रहे थे तबकी बात उन्हें आज भी अच्छे से याद है कि वो मम्मी के साथ लॉकर के पास गईं और वहां से ज्वैलरी निकालने लगीं। उन्होंने मम्मी अमृता से पूछा कि उन्हें कौन सा झुमका पहनना चाहिए? इसके बाद उन्होंने संदीप और अबू को बुलाया और कहा कि 'सैफ शादी करने जा रहे हैं और वो चाहती हैं कि सारा सबसे सुंदर लहंगा पहने'।
शादी में सैफ की बेटी सारा अली खान बेहद प्यारी लग रही थीं। उनकी खूबसूरती ने लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया था और एक्ट्रेस ने अपनी सौतली मम्मी करीना के साथ शादी में जबरदस्त पोज भी दिए थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो में दोनों के बीच शानदार बॉन्ड देखने के लिए मिला था। पापा की दूसरी शादी में सारा 16 साल की थीं।
बता दें कि सैफ से शादी से पहले करीना का अफेयर लंबे समय तक शाहिद कपूर के साथ रहा था, लेकिन शाहिद से ब्रेकअप के बाद उन्होंने सैफ का दामन थामा, जो शादी तक पहुंच गया।
सैफ-करीना की जोड़ी को बी-टाउन में सैफीना के नाम से भी जाना जाता है। शादी से पहले दोनों के बीच लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों में मुलाकातें और करीबियां बढ़ती चली गईं। दोनों ने मीडिया के सामने कभी भी अपने रिश्ते को कबूलने से परहेज नहीं किया।
फैंस करीना-सैफ की जोड़ी को अपनी प्रेरणा मानते हैं। दोनों के बीच 12 साल की अंतर हैं। इनके प्यार के बीच कभी भी उम्र रोड़ा नहीं बनी। अब इस कपल का एक तीन साल का बेटा तैमूर अली खान है और वो अपनी शादी के इन्जॉय कर रही हैं।
वहीं, करीना-सैफ ने हाल ही में अनाउंस किया कि वो दोनों फिर से पैरेंट्स बनने वाले हैं। उनके घर में 2021 में दूसरे बच्चे की किलकारी गूंजेगी। बहरहाल, अगर करीना के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग को पूरा कर लिया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।