- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- डाइट को लेकर कंफ्यूज दिखीं प्रेग्नेंट करीना कपूर, फोटो शेयर कर बेबो ने कह दी ये बड़ी बात
डाइट को लेकर कंफ्यूज दिखीं प्रेग्नेंट करीना कपूर, फोटो शेयर कर बेबो ने कह दी ये बड़ी बात
मुंबई. बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज को इन्जॉय कर रही है। इन दिनों वो हसबैंड सैफ अली खान के साथ धर्मशाला में अपना काफी ध्यान रख रही हैं। इस बीच करीना ने अपने चीट मील की एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स की झलक दिखाई है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में वो 'बेबो' अपनी डाइट को लेकर थोड़ी कंफ्यूज दिखी हैं। करीना ने शेयर की वॉफल्स की फोटो...

करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वॉफल्स की फोटो शेयर की है। डाइट के प्रति पूरी सावधानी बरतने वाली करीना ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'क्या यह मेरा मील है या चीट मील? अगले 3 महीनों तक के लिए इनके बीच एक हल्की-सी लाइन बनी हुई है।'
करीना के द्वारा शेयर की गई पोस्ट में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपने खाने को लेकर असमंजस में हैं कि वॉफल्स या तो उनका चीट मील है या फिर उनका रेगुलर मील है। प्रेग्नेंसी फेज में अलग-अलग खानों के लिए उनकी ये क्रेविंग्स लाजिमी भी है।
वैसे, करीना कपूर रेगुलर डेज में डाइट के प्रति काफी सतर्क रहती हैं। रेगुलर वर्कआउट सेशंस और योगा के जरिए भी वो खुद को सेहतमंद रखती हैं।
करीना कपूर सोशल मीडिया पर जबसे आई हैं तबसे इस पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी लेटेस्टे पोस्ट में उन्होंने अपने कजिन अरमान जैन और बेटे तैमूर अली खान की एक फोटो शेयर की थी।
अरमान और तैमूर की फोटो के माध्यम से करीना ने अरमान को उनका बर्थडे पर विश किया था। इसके अलावा भी करीना आए दिन अपनी और तैमूर की फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं।
गौरतलब है कि करीना और सैफ ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपने आने वाले बच्चे का ऐलान किया था। इसके बाद से उन्हें फैंस और सेलेब्स की ढेरों बधाइयां मिली थी।
अब अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में अपनी अकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग पूरी की है। शूटिंग के दौरान करीना प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने फिल्म के सेट से आमिर खान संग फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।