- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बड़ी-बड़ी आंखें और बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई करीना, प्रेग्नेंसी में बढ़ गया सैफ की पत्नी का वजन
बड़ी-बड़ी आंखें और बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई करीना, प्रेग्नेंसी में बढ़ गया सैफ की पत्नी का वजन
मुंबई. ये तो सभी जानते है कि करीना कपूर (kareena kapoor) दूसरी बार मां बनने वाली है। करीना की प्रेग्नेंसी का छठां महीना चल रहा है और अब उनका वजन भी बढ़ गया है। हाल ही में वे अपनी बिल्डिंग के नीचे स्पॉट हुई। बेबी बंप फ्लॉन्ट करते करीना किसी को बड़ी-बड़ी आंखें कर देखती नजर आई। सामने आई फोटोज में करीना मोटी दिख रही है। इतना ही नहीं वे कैमरामैन की तरफ देखकर हाथ हिलाती भी नजर आई। हालांकि, वो कार से उतरते ही बिल्डिंग के अंदर चली गई और फोटोग्राफर्स को रूककर पोज नहीं है। उनके साथ पति सैफ अली खान (saif ali khan) भी थे।
18

करीना इस दौरान डार्क ब्लू कलर की शर्ट और ब्लैक जीन्स में नजर आई। उन्होंने बालों में पोनी टेल बना रखी थी और सिर पर गॉगल लगा रखा था।
28
करीना का वजन धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। बता दें कि वे पति सैफ अली खान के साथ टहलने निकली थी।
38
करीना जैसी ही कार से उतरी उन्होंने फोटोग्राफर्स की तरफ देखकर हाथ हिलाया। वहीं, सैफ ने भी थम्पअप किया।
48
करीना-सैफ कार से उतरकर जल्दी-जल्दी बिल्डिंग के अंदर चले गए।
58
प्रेग्नेंसी में करीना लगभग रोज शाम को पति सैफ के साथ चहलने निकलती है।
68
प्रेग्नेंसी में करीना बहुत ज्यादा स्टाइलिश ड्रेस नहीं बल्कि कैजुअल कपड़े ही पहन रही है।
78
करीना के चेहरे पर जबरदस्त प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ दिखाई दे रहा है।
88
वर्कफ्रंट की बात करें तो बेबो ने हाल ही में अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' की शूटिंग पूरी की है।
Latest Videos