- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- भरे-भरे गाल, खुले बाल और चेहरे पर गुस्सा लिए नजर आई करीना कपूर, बड़ी बहन और भांजी संग यहां दिखी
भरे-भरे गाल, खुले बाल और चेहरे पर गुस्सा लिए नजर आई करीना कपूर, बड़ी बहन और भांजी संग यहां दिखी
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि करीना कपूर इन दिनों अपनी किताब को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई है। इस बुक में उन्होंने अपने दोनों बेटों के जन्म से लेकर उनकी परवरिश तक के बारे में विस्तार से जिक्र किया है। इसके अलावा इसी किताब में उन्होंने बताया कि छोटे बेटे का नाम जेह रखा था।
बात करिश्मा कपूर के करें तो वे लंबे समय से फिल्मों से दूर है। हाल ही में वे रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 और इंडियन आइडल 12 में बतरौ स्पेशल गेस्ट पहुंची थी। फिलहाल उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है।
आधी रात को सहेली सारा अली खान को बर्थडे विश करने जाह्नवी कपूर उनके घर पहुंची। इस दौरान जाह्नवी ने सफेद रंग की शॉर्ट फ्रॉक पहन रखी थी। उनके बाल खुले थे और उन्होंने चेहरे पर मास्क पहन रखा था। जाह्नवी जल्द ही फिल्म दोस्ताना 2 में नजर आएंगी।
उर्मिला मातोंडकर और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन एयरपोर्ट पर नजर आए। उर्मिला जहां नीले रंग का नाइट सूट पहने स्पॉट हुई वहीं, रवि किशन काफी हैडिंग लुक में दिखे। उन्होंने सफेद रंग की जैकेट पहन थी और गॉगल लगा रखा था।
जाह्नवी कपूर कातिलाना अंदाज में एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग का क्रॉप टॉप और जीन्स पहन रखी थी। खुले बाल और गॉगल लगाएं वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्होंने चेहरे से मास्क हटाकर जमकर पोज दिए।
मौनी रॉय भी एयरपोर्ट पर नजर आई। कार से उतरते कैमरामैन मौनी की फोटोज क्लिक करने लगे तो काफी परेशान हो गई। उन्होंने हाथ से ऐसा न करने का इशारा भी किया। लेकिन कुछ देर बाद खुद ही मास्क निकालकर कातिलाना पोज देती नजर आई।
टीवी की अक्षरा के नाम से फेमस हिना खान एयरपोर्ट पर नजर आई। उन्होंने काले रंग का हुड जैकेट, मास्क और गॉगल लगा रखा था। इस दौरान उन्होंने मीडिया फोटोग्राफर्स पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और न ही फोटोज क्लिक करवाने के लिए मास्क उतारा।
टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने कैमरामैन के कहने पर मास्क निकालकर बकायदा फोटोज क्लिक करवाएं। टीना इन दिनों किसी भी शो में नजर नहीं आ रही है। हालांकि, वे फिलहाल अपने बोल्ड फोटोशूट्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है।