- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- क्या तैमूर की इन आदतों से परेशान है करीना कपूर, कभी-कभी तो बेटे की हरकतों को देख खो देती है आपा
क्या तैमूर की इन आदतों से परेशान है करीना कपूर, कभी-कभी तो बेटे की हरकतों को देख खो देती है आपा
मुंबई. दुनियाभर में इस समय कोरोना का कहर है। हर दिन इस वायरस की चपेट में हजारों लोग आ रहे हैं। कई लोगों की तो इसी वायरस की वजह से मौत भी हो चुकी है। भारत में भी हालात बहुत अच्छे नहीं है। बावजूद इसके सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी आवश्यकता के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और थ्रोबैक वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल रहे हैं। इसी बीच करीना कपूर का इंटरव्यू सामने आया है। ये इंटरव्यू उन्होंने हाल ही में एक फैशन मैगजीन को दिया था। बता दें कि इसी मैगजीन के लिए करीना ने फोटोशूट भी करवाया था। इतना ही नहीं ये शूट उनके घर पर ही हुआ था।

इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर भी बात की। करीना ने इस दौरान खासतौर पर बेटे तैमूर को लेकर भी बात की।
करीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपना मदरहुड एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि कभी-कभी तो वे तैमूर की वजह से अपना आपा ही खो देती हैं।
करीना ने कहा- तैमूर अब साढ़े 3 साल का हो गया है। उसे अब समझ आता है कि उसे क्या पसंद है और क्या नहीं। वह बोलता है कि मैं ये नहीं खाऊंगा, वो नहीं खाऊंगा।
'कभी-कभी तो मैं उसकी बातें सुनकर अपना आपा ही खो देती हूं। मैं उसे फिर बोलती हूं कि तुम्हें पराठा खाना ही पड़ेगा और कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है। ये मेरे लिए एक टास्क जैसा होता है, लेकिन हम साथ मिलकर इसे पूरा कर लेते हैं'।
करीना ने बताया- मैं ओवरप्रोटेक्टिव मां हूं। इस जर्नी में मैं हर दिन कुछ नया सीख रही हूं। तैमूर भी कभी मुझे सिखाता है कि वह मुझे कैसी मां बनाना चाहता है।
बता दें कि करीना ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था। वे 3 महीने की प्रेग्नेंट है और संभवत: वे अगले साल फरवरी या मार्च में बच्चे को जन्म देंगी।
करीना-सैफ ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था- 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नया मेहमान जुड़ने वाला है। हमारे सभी शुभचिंतकों की शुभकाएनाएं प्यार और सहयोगा का बहुत शुक्रिया।'
करीना की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद पिता रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था- दो बच्चे तो होने ही चाहिए, ताकि एक-दूसरे को कंपनी मिल सके।
बहन सोहा अली खान ने भी भाई-भाभी सैफ-करीना को दूसरी बार पेरेंट्स बनने की बधाई दी थी। इसके लिए सोहा ने एक मजेदार पोस्ट लिखी थी। करीना को टैग करते हुए सोहा ने लिखा- मैं इंतजार नहीं कर पा रही हूं। बधाइयां, करीना तुम सेफ रहो और हेल्दी रहो। और खुश रहो जैसे रहती हो।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना हाल ही में फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आई थीं। इसके अलावा उनकी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है जिसकी शूटिंग आमिर खान ने शुरू कर दी है। ये फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। करीना भी काम पर लौट आई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।