- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बिना मेकअप और खुले बालों में भी खूबसूरत दिखी प्रेग्नेंट करीना, खत्म की शूटिंग अब शुरू की इस काम की तैयारी
बिना मेकअप और खुले बालों में भी खूबसूरत दिखी प्रेग्नेंट करीना, खत्म की शूटिंग अब शुरू की इस काम की तैयारी
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि 16 अक्टूबर को करीना की शादी की 8वीं सालगिरह है। अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद अब करीना वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रही है।
करीना इन दिनों अपने पटौदी पैलेस में ठहरी है। उनके साथ पति सैफ अली खान और बेटा तैमूर अली खान भी एन्जॉय कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो करीना-सैफ पटौदी पैलेस में ही अपनी शादी की सालगिरह मनाएंगे। इतना ही नहीं खबरें तो यह भी है कि इस जश्न में करीना की सास शर्मिला टैगोर और ननद सोहा अली खान भी फैमिली के साथ शामिल होंगे।
बता दें कि दिल्ली में फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट करीना का पूरा ध्यान रखा गया। आमिर खान भी इस बात को लेकर फिक्रमंद रहे। सेनिटेशन के साथ-साथ ये भी सुनिश्चित किया गया था कि कम मैनपॉवर के साथ शूटिंग की जाए और भीड़-भाड़ से बचा जाए।
बता दें कि करीना का बेबी बंप दिखने लगा है तो ऐसे में 'लाल सिंह चड्ढा' के मेकर्स उनका बेबी बंप छुपाने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि ऐसी कौन-सी चीज है जिसे वह दूसरी प्रेग्नेंसी में दोहराना नहीं चाहतीं। करीना ने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती।
उन्होंने बताया था- मुझे बस हेल्दी और फिट रहना है। मुझे लगता है कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान सब कहते थे पराठा खाओ, घी खाओ, दूध पियो। लेकिन अब मैं कहती हूं कि सुनो मैंने पहले ये सब किया हुआ है। मैं जानती हूं मेरे बॉडी को किसकी जरूरत है।
बता दें कि करीना ने खुद से 10 साल बड़े सैफ अली खान वे 2012 में शादी की थी। दोनों शादी से पहले लिव-इन में भी रहे थे।