जब तैमूर संग मिट्टी के बर्तन बनाते दिखीं थीं करीना क्या आप जानते इसमें उनके पहने स्वेटर की कीमत?
First Published Nov 28, 2020, 9:14 AM IST
मुंबई. करीना कपूर खान इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को इन्जॉय कर रही हैं। ऐसे में वो अपने बेटे और पति के साथ धर्मशाला में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। अब वो बेटे के साथ पॉटरी लेसन लेने के लिए निकली हैं और उनका लुक खूब वायरल हो रहा है। करीना की इस आउटिंग की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पिछले दिनों उनकी बेटे के साथ मिट्टी के बर्तन बनाते हुए तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने के लिए मिली थी। ऐसे में उस तस्वीर में पहने उनके स्वेटर की कीमत बता रहे हैं क्या आप जानते हैं?...

करीना इन दिनों पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ हिमाचल के धर्मशाला में हैं। ऐसे में वो बेटे तैमूर के साथ पॉटरी सेशन के लिए निकली थीं। उनकी तस्वीरों में करीना कपूर खान रेड एंड ब्लैक कलप के खूबसूरत स्वेटर को पहने बैठी हैं। उनका ये स्वेटर काफी फैंसी है।

करीना का ये स्वेटर देखने में सभी को भा रहा है। अच्छी बात ये है कि इस स्वेटर को आप भी अपना बना सकते हैं। क्योंकि इस स्वेटर की कीमत 2 हजार रुपए के आसपास है।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ खेलना पसंद करते हैं?