- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पहले दिया बेटे को जन्म फिर किया वजन कम, करीना कपूर 11 महीने बाद लौटी सेट पर, देर रात आमिर खान संग यहां दिखी
पहले दिया बेटे को जन्म फिर किया वजन कम, करीना कपूर 11 महीने बाद लौटी सेट पर, देर रात आमिर खान संग यहां दिखी
- FB
- TW
- Linkdin
सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि करीना-आमिर ने मुंबई के अलग-अलग लोकेशन्स पर फिल्म की शूटिंग की। लोकेशन से सामने आई फोटोज में करीना बेहद सिम्पल सलवार सूट में नजर आई।
वहीं, आमिर खान की बात करें तो वे कभी लंबी काली दाढ़ी तो कभी क्लीन शेव में नजर आए। इस दौरान आमिर से टी-शर्ट और पैंट कैरी कर रखा था।
बता दें कि करीना कपूर पिछले साल अक्टूबर के महीने में फिल्म की शूटिंग करने दिल्ली गई थी। इस दौरान वे पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ अपने पटौदी पैलेस में ही रूकी थी।
वे शूटिंग के लिए रोज पटौदी पैलेस से दिल्ली का सफर कार के द्वारा तय करती थी। सैफ नहीं चाहते थे पत्नी करीना को कोई परेशानी हो इसलिए वे भी उनके साथ ही रहते थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रेग्नेंसी के कारण करीना का बेबी बंप दिखने लगा था और इसे कंप्यूटर ग्राफिक्स से छुपाया गया था। कुछ दिनों बाद शूटिंग बंद कर ली गई थी। अब दोबारा शूटिंग शुरू हो चुकी है।
आमिर खान की लालसिंह चड्ढा की ये फिल्म 1994 में आई टॉम हंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक हैं। फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है।
मोना सिंह भी फिल्म में करीना-आमिर के साथ नजर आएंगी। तीनों की जोड़ी इससे पहले 3 इडियट्स में नजर आई थी। फिल्म लालसिंह चड्ढा को आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर ने प्रोड्यूस किया है।
खबरों की मानें तो फिल्म इसी साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म लालसिंह चड्ढा को आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर ने प्रोड्यूस किया है।