- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 45 की उम्र में भी कुंवारी है करीना कपूर की बड़ी ननद, करती है ज्वैलरी बिजनेस, पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी
45 की उम्र में भी कुंवारी है करीना कपूर की बड़ी ननद, करती है ज्वैलरी बिजनेस, पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी
- FB
- TW
- Linkdin
सबा गुजरे जमाने की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रहे मंसूर अली खान पटौदी की बेटी है। बता दें कि जहां सबा के दोनों भाई-बहन यानी सैफ अली खान और सोहा अली खान ने फिल्मों में करियर चुना वहीं, सबा इससे दूर रही।
बता दें कि सबा अली खान लाइमलाइट से दूर रहती है। 45 साल की सबा अभी तक अनमौरिड है और वे डायमंड ज्वैलरी का बिजनेस करतीं हैं। कुछ साल पहले उन्होंने एक डायमंड चेन भी शुरू की थी। वे करीब 2700 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।
सबा फिल्मों और पेज 3 पार्टी से दूर ही रहती हैं। यही वजह है कि वो ज्यादा लाइमलाइट में नहीं आतीं। फैमिली फंक्शन को छोड़ दें तो सबा किसी और इवेंट में कम ही दिखती हैं।
बता दें कि सबा अपनी भाभी करीना कपूर से अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। वो करीना के लिए कई डायमंड ज्वैलरी भी डिजाइन कर चुकी हैं।
औकाफ-ए-शाही की मुखिया होने की वजह से सबा अली खान पटौदी खानदान की सारी प्रॉपर्टी का हिसाब-किताब रखती हैं। यही वजह है कि वो काफी व्यस्त रहती हैं।
सबा भोपाल में औकाफ-ए-शाही की मुखिया हैं। भारत सरकार और भोपाल रियासत के तत्कालीन नवाब हमीदुल्ला खां के बीच हुए मर्जर एग्रीमेंट में क्लियर लिखा है कि औकाफ-ए-शाही पर वक्फ बोर्ड का कोई अधिकार नहीं है। नवाब परिवार द्वारा गठित यह स्वतंत्र संस्था है।
पटौदी फैमिली के ज्यादातर मेंबर बॉलीवुड में हैं, लेकिन सबा फिल्मों से दूर हैं। इसकी वजह सबा का शर्मिला स्वभाव है। एक इंटरव्यू में सबा ने कहा था-मेरे मन में कभी भी फिल्म लाइन में जाने का विचार नहीं आया। मैं जहां और जिस काम में हूं, काफी खुश हूं।
सबा ने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट से ग्रैजुएशन किया है। इसके बाद वे आगे की पढ़ाई करने अमेरिकी चली गई। यहां से उन्होंने जैमोलॉडी एंड डिजाइन में डिप्लोमा किया है।
सबा के मुताबिक ज्वैलरी डिजाइनिंग की प्रेरणा उन्हें अपनी मां से मिली थी। सबा के मुताबिक मां शर्मिला टैगोर बहुत स्टाइलिश हैं। वह अपने आपको बहुत फिट रखती हैं। उन्हीं को देखकर मैं अपनी ज्वैलरी डिजाइन करती हूं।
सबा की मां और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने कहा था कि बचपन में सैफ अली खान काफी शरारती थे, जबकि सोहा पढ़ाई में काफी अच्छी थीं। वहीं सबा बहुत क्रिएटिव थी। सबा ही पूरे परिवार का बिजनेस संभालती है।