- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पत्नी करीना के कंधे पर सिर रख आराम करते नजर आए सैफ, आंखों में काजल लगाए बेहद खूबसूरत दिखी एक्ट्रेस
पत्नी करीना के कंधे पर सिर रख आराम करते नजर आए सैफ, आंखों में काजल लगाए बेहद खूबसूरत दिखी एक्ट्रेस
मुंबई। करीना कपूर (Kareena kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की शादी को 8 साल हो चुके हैं। दोनों 16 अक्टूबर, 2012 को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी की 8वीं सालगिरह पर करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पति सैफ अली खान को बधाई दी है। करीना ने इंस्टाग्राम पर सैफ के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में सैफ अली खान करीना के कंधे पर सिर रखकर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं।

फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा- एक वक्त की बात है जब बेबो नाम की एक लड़की थी और सैफू नाम का एक लड़का था। दोनों को स्पैगेटी और वाइन पसंद थी। बाद में वे खुशी-खुशी साथ रहने लगे।
करीना और सैफ की इस फोटो पर लोग उन्हें वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दे रहे हैं। एक शख्स ने जहां दोनों को पावर कपल बताया तो वहीं, एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- भाभी जी! बहुत खूब।
सैफ के साथ रिलेशन से पहले करीना कपूर का अफेयर शाहिद कपूर से था। हालांकि 2007 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद करीना कपूर ने खुद से 10 साल बड़े सैफ अली खान का हाथ थाम लिया। दोनों ने 16 अक्टूबर, 2012 में शादी कर ली।
शादी के 4 साल बाद करीना पहली बार मां बनीं और 20 दिसंबर, 2016 को बेटे तैमूर को जन्म दिया। करीना अब दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और अगले साल फरवरी या मार्च में बेबी को जन्म देंगी।
करीना इन दिनों अपने पटौदी पैलेस में ठहरी है। उनके साथ पति सैफ अली खान और बेटा तैमूर अली खान भी एन्जॉय कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना-सैफ पटौदी पैलेस में ही अपनी शादी की सालगिरह मनाएंगे। खबरें तो ये भी हैं कि इस जश्न में करीना की सास शर्मिला टैगोर और ननद सोहा अली खान भी शामिल होंगी।
बता दें कि करीना ने हाल ही में दिल्ली में चल रही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग पूरी की है। शूटिंग के आखिरी दिन करीना की मेकअप आर्टिस्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो में करीना खुले बाल और बिना मेकअप में बेहद खूबसूरत नजर आईं। फोटो में वो पाउट बनाती दिख रही हैं।
दिल्ली में फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट करीना का पूरा ध्यान रखा गया। आमिर खान भी इस बात को लेकर फिक्रमंद रहे। सेनिटेशन के साथ-साथ ये भी सुनिश्चित किया गया था कि कम मैनपॉवर के साथ शूटिंग की जाए और भीड़-भाड़ से बचा जाए।
करीना से शादी से पहले सैफ ने 12 साल बड़ी अमृता सिंह के साथ साल 1991 में शादी की थी। उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हैं। अमृता और सैफ का तलाक 2004 में हो गया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।