- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब करिश्मा कपूर और रवीना टंडन ने नोंच लिए थे एक-दूसरे बाल, दोनों को लड़ता देख सेट पर मचा था कोहराम
जब करिश्मा कपूर और रवीना टंडन ने नोंच लिए थे एक-दूसरे बाल, दोनों को लड़ता देख सेट पर मचा था कोहराम
- FB
- TW
- Linkdin
बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनकी नोंक-झोंक की खबरें सुर्खियों में बनी रहती है। चाहे वह सलमान-शाहरुख के बीच की लड़ाई हो या करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा के बीच की कड़वाहट। कहीं ना कहीं से इनके बीच के कोल्ड वॉर खूब खबरों में रहे है।
इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स रहे, जिन्होंने साथ काम किया और इनकी फिल्में सफल भी रहीं, लेकिन इनके बीच के रिश्ते कुछ खास नहीं रहे। इन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक रही करिश्मा और रवीना के बीच की कैटफाइट।
वैसे तो इन दोनों के बीच की कैटफाइट से सभी वाकिफ थे, लेकिन इनके बीच रिश्ते कितने खराब रहे, इसका खुलासा फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने किया था।
फराह ने चैट शो में आतिशः फील द फायर फिल्म के दिनों को याद करते हुए बताया था- मैं करिश्मा और रवीना के साथ फिल्म का एक गाना कर रही थी। इतने में दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई और दोनों ने एक-दूसरे को अपनी-अपनी विग से मारना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया था- दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई। दोनों ने एक-दूसरे के बाल नोंच लिए थे। ये थोड़ा बचपने जैसा था।
बता दें कि फिल्म अंदाज अपना-अपना में भी रवीना और करिश्मा ने साथ काम किया था। कहा जाता है कि दोनों इस दौरान भी एक-दूसरे से बात नहीं करती थीं। फिल्म प्रमोशन के दौरान भी दोनों साथ में फोटो तक नहीं खिचाती थीं। शूटिंग के दौरान भी दोनों एक-दूसरे से बात नहीं करती थीं।
इतना ही नहीं एक रिपोर्ट की मानें तो दोनों के बीच झगड़े की वजह अजय देवगन को बताया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब यह दोनों एक्ट्रेस अंदाज अपना अपना की शूटिंग कर रही थीं तब दोनों को ही अजय देवगन से प्यार हो गया था। कहा तो यह भी जाता है कि अजय ने रवीना के लिए करिश्मा को छोड़ दिया था। इसी वजह से दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ था।
यह झगड़ा कुछ ऐसा था कि दोनों ने एक बार तो शाहरुख खान की होली पार्टी के दौरान फोटो के लिए साथ पोज देने तक से इनकार कर दिया था। जब बाद में रवीना से पूछा गया तो उन्होंने कहा था- अगर मैं करिश्मा के साथ पोज दूं तो यह मुझे सुपरस्टार नहीं बना देगा। वो मेरी जिंदगी में उस तरह से नहीं हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार रवीना ने आगे कहा था- मैं प्रोफेशनल हूं, मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं जब जरूरत हुई तो झाड़ू के साथ भी पोज दे दूंगी। मैं और करिश्मा बेस्ट फ्रेंड्स नहीं हैं। यही अजय के साथ है। प्रोफेशनली में अजय के साथ और करिश्मा के साथ काम करने के लिए तैयार हूं। जहां काम का सवाल है वहां मुझे इस तरह की ईगो प्रॉब्लम्स नहीं होती।
वहीं करिश्मा से जब रवीना से उनके रिश्ते पर पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि भले ही अंदाज अपना अपना में उनका रिश्ता बेस्ट फ्रेंड का दिखाया है लेकिन असल जिंदगी में ऐसा बिल्कुल नहीं है।