- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- रिलेशनशिप को लेकर एक्टर ने किया खुलासा, बताया किन खूबियों वाली लड़कियों को करना चाहते हैं डेट
रिलेशनशिप को लेकर एक्टर ने किया खुलासा, बताया किन खूबियों वाली लड़कियों को करना चाहते हैं डेट
मुंबई. कार्तिक आर्यन इंटरनेशनल क्रश बन चुके हैं। उन्हें लड़कियां देखते ही मानो पागल सी हो जाती हैं। उनके साथ सेल्फी के लिए तो भीड़ का सैलाब उमड़ उठता है। कार्तिक अपनी फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। हालांकि, कभी उन्होंने अपनी रिलेशनशिप को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन, एक बार इंटरव्यू में उन्होंने जरूर बताया था कि अगर वो किसी लड़की को डेट करेंगे तो उसमें कौन-कौन सी खूबियां होना जरूरी है।

कार्तिक आर्यन ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में आइडियल डेट पार्टनर को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें महत्वकांक्षी लड़कियां पसंद है। जो प्रेरणादायक हों और अपनी छाप छोड़ जाएं। वह लड़कियां जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए सभी बाधाओं से भिड़ जाएं, जैसे- साइना नेहवाल, मैरी कॉम, गुंजन सक्सेना, बरखा दत्त।
गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन अक्सर सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कभी अपनी रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात नहीं की है।
लेकिन, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के डिनर डेट, आउटिंग्स उनके अफेयर की तरफ इशारा करते थे। दोनों स्टार्स को कई मौकों पर साथ में देखा जाता रहा है।
एक बार सारा पापा सैफ के साथ करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने करण के सवाल पर कार्तिक को डेट करने की इच्छा जताई थी। तभी से इन्हें साथ में देखा जाने लगा और इनके अफेयर की खबरें जोर पकड़ने लगी।
बहरहाल, अगर कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह आखिरी बार डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' में सारा अली खान के साथ नजर आए थे। इसमें दोनों बोल्ड सीन करते हुए भी नजर आए थे। अब कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 2' और 'दोस्ताना 2' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।
वहीं, सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ धनुष और अक्षय कुमार भी लीड रोल में दिखेंगे। लॉकडाउन से पहले इसकी शूटिंग के लिए सारा बनारस में थीं और वहां से उनके कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।