- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सौतेली मां की बर्थडे पार्टी में कभी हंसते तो कभी गुस्से में नजर आए सलमान खान, वायरल हो रही फोटो
सौतेली मां की बर्थडे पार्टी में कभी हंसते तो कभी गुस्से में नजर आए सलमान खान, वायरल हो रही फोटो
मुंबई. सलमान खान की सौतेली मां हेलन 81 साल की हो गई हैं। 21 नवंबर, 1938 को जन्मी हेलन का 81वां बर्थडे बीती रात खान फैमिली ने धूमधाम से मनाया। पार्टी का आयोजन सोहेल खान के घर पर किया गया। इस पार्टी में खान फैमिली के मेंबर्स और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए। पार्टी में हेलन की दो खास गुजरे जमाने की एक्ट्रेस फ्रेंड आशा पारेख और वहीदा रहमान विशेष रूप से शामिल हुईं। हेलन ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मिलकर केक काटा। अपनी दो खास फ्रेंड के साथ बेहद खुश नजर आईं। पार्टी के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें से कुछ फोटो में सलमान जहां हंसते नजर आ रहे हैं तो कुछ फोटो में बेहद गुस्से में दिख रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी छोटी अर्पिता जो 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं भी किसी बात को लेकर टेंशन में नजर आईं। पार्टी में सलमान की तथाकथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी दिखीं थीं।
16

1962 में फिल्म 'काबिल खान' के दौरान हेलन की मुलाकात सलीम खान से हुई थी। हेलन खूबसूरत तो थी ही उन्हें देखते ही सलीम दिल दे बैठे। और तमाम एतराज के बावजूद दोनों ने 1980 में शादी कर ली। उस वक्त सलीम पहले से ही शादीशुदा थे।
26
हेलन की बर्थडे पार्टी में यूलिया वंतूर, सलमान खान, वहीदा रहमान और आशा पारेख।
36
हेलन अपनी दोस्त आशा पारेख और वहीदा रहमान के साथ।
46
सोहेल खान, अर्पिता, हेलन, अलवीरा और सलमान खान।
56
हेलन के साथ सलमान खान।
66
सोहेल खान, हेलन, सलमान खान, अर्पिता, अलवीरा और आयुष शर्मा।
Latest Videos