- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब अचानक समुद्र में डूबने लगी थी एक्ट्रेस फिर अक्षय ने बिना अपनी जान की परवाह किए बचाई थी जान
जब अचानक समुद्र में डूबने लगी थी एक्ट्रेस फिर अक्षय ने बिना अपनी जान की परवाह किए बचाई थी जान
मुंबई. भारत की दूसरी महिला मिस यूनिवर्स रह चुकी एक्ट्रेस लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 को गाजियाबाद में हुआ था। वो साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर पूरी दुनिया की नजरें भारत की तरफ कर दी थीं। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में काम किया।
| Published : Apr 16 2020, 09:17 AM IST / Updated: Apr 16 2020, 12:43 PM IST
जब अचानक समुद्र में डूबने लगी थी एक्ट्रेस फिर अक्षय ने बिना अपनी जान की परवाह किए बचाई थी जान
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
लारा दत्ता आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। लारा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उन्होंने अपने शानदार करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। लारा ने सलमान के अलावा बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ भी काम किया है।
28
लारा की फिल्म 'अंदाज' (2003) पर्दे पर काफी पसंद की गई थी, लेकिन इसकी शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया था। इस हादसे में लारा की जान तक जा सकती थी। फिल्म 'अंदाज' में लारा के साथ अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने भी काम किया था।
38
दरअसल, फिल्म 'अंदाज' का गाना 'रब्बा इश्क ना होवे' साउथ अफ्रीका में शूट किया गया था। गाने की शूटिंग एक चट्टान के ऊपर की जै रही थी। इस दौरान अक्षय और लारा दत्ता चट्टान पर खड़े थे। इसी बीच हाई-टाइड आता है और लारा दत्ता अपना बैलेंस खो देती हैं और तेज लहरों में बहने लगती हैं।
48
लारा दत्ता के पानी में गिरने के बाद सभी घबरा जाते हैं क्योंकि लारा दत्ता को उस वक्त स्विमिंग नहीं आती थी और वो बचने के लिए हाथ-पैर चला रही थीं। इस बीच अक्षय कुमार जान की परवाह किए बिना लारा को बचाने पानी में कूद जाते हैं। इससे पहले वहां मौजूद सभी लोग कुछ समझ पाते, अक्षय लारा के साथ पानी से बाहर आ जाते हैं।
58
लारा दत्ता को अब तो अच्छे से स्विमिंग आती है। एक्ट्रेस ने अंदाज के बाद फिल्म 'ब्लू' की शूटिंग के दौरान स्विमिंग करना सीखा था। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'ब्लू' की ज्यादातर शूटिंग पानी में ही होनी थी तो उनके पास स्विमिंग सीखने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था।
68
लारा ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। उन्हें स्विमसूट राउंड में सबसे ज्यादा स्कोर मिला था। फाइनल में भी अपने शानदार जवाब से लारा ने ये खिताब जीता था। भारत में अब तक सिर्फ दो ही एक्ट्रसेस ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है। लारा से पहले सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।
78
लारा दत्ता ने साल 2011 में टेनिस प्लेयर महेश भूपति से शादी की थी। एक्ट्रेस ने शादी के बाद भी कई फिल्मों में काम किया। महेश और लारा की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है और दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीर शेयर करते रहते हैं।
88
लारा महेश से शादी से करने के बाद अपना सारा समय परिवार का ध्यान रखने में बिता रही हैं। आखिरी बार उन्हें अक्षय की 'सिंग इज ब्लिंग' में देखा गया था।