- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- मौत के 20 दिन बाद भी सुशांत को नहीं भुला पा रही ऑनस्क्रीन बहन, बोली-यहां सर्वाइव करना आसान नहीं
मौत के 20 दिन बाद भी सुशांत को नहीं भुला पा रही ऑनस्क्रीन बहन, बोली-यहां सर्वाइव करना आसान नहीं
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत की बहन का किरदार निभाने वाली भूमिका ने सुशांत की एक फोटो शेयर करने के साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा कि अब 20 दिन हो चुके और वो अभी भी उनके बारे में सोचती रहती हैं। अभी तक सोचकर ताज्जुब हो रहा है कि ये क्या हो गया। कोई भले ही पर्दे पर साथ छोटी भूमिका निभाए लेकिन फिर भी जुड़ा रहता है।
सुशांत के सुसाइड पर सवाल उठाते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि 'क्या ये डिप्रेशन था या फिर निजी कारण थे... जो भी था उन्हें बोलना चाहिए था। अगर ये कारण प्रोफेशनल था तो उन्होंने पहले ही इतनी अच्छी फिल्में कर ली थीं। एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें पता है कि यहां सर्वाइव करना आसान नहीं है। वो इनसाइडर या आउटसाइडर की बात नहीं कर रहीं। यह बात है जो भी है।'
भूमिका आगे लिखती हैं कि अगर वो किसी के साथ 50 से ज्यादा फिल्में करें और कनेक्ट हो जाएं तो यह आसान नहीं होता। लेकिन, वो खुश हैं कि फिर भी भूमिका काम कर रही हैं। शायद, इसलिए क्योंकि वो अपनी मर्जी का काम कर रही हैं और अच्छे काम में विश्वास रखती हैं। यह सच है कि कई बार आप लोगों को (बॉलीवुड या बाहर के) फोन करते हैं, मेसेज करते हैं और वो आपसे गर्मजोशी से बात करते हैं लेकिन ऐसे लोग भी हैं जो आपके काम को नकार देते हैं या आपको अलग-थलग कर देते हैं... ये दुनिया हर तरह के इंसानों से बनी है।
भूमिका लिखती हैं कि इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे लोग भी होंगे जो आपकी इज्जत करेंगे लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो जरूरत के समय आपके पास आते हैं। लेकिन, जब आप कहते हैं कि आप उनके साथ काम करना चाहते हैं तो वो कहते हैं... चलो देखते हैं या केवल हंस कर आपको चलता कर देते हैं। भूमिका एक्ट्रेस सुशांत के लिए आगे लिखती हैं कि वो अभी भी हर चीज के लिए भगवान की शुक्रगुजार हैं।
भूमिका ने खुद को समझाया और उन्होंने फैसला किया कि वो बाद में सोचेंगी लेकिन शायद सबके लिए यह सब ठीक नहीं होता है। कोई बात नहीं सब पॉजिटिव है। लेकिन, अगर आप अपने प्रोफेशन से संतुष्ट नहीं हैं या किन्ही कारणों से डिप्रेशन में हैं तो... ये शहर हमें हमारे सपने देता है, नाम देता है... कभी-कभी गुमान देकर भी कराता है... लाखों की आबादी में कुछ तन्हा भी करता है। अगर कुछ भी ऐसा है तो मुझे उम्मीद है कि वह हमें हमारे मरने से पहले पता चलेगा कि क्या था...तुम जहां भी हो तुम्हारे लिए और तुम्हारे परिवार के लिए प्रार्थना करती हूं।'
बता दें, पर्दे पर सुशांत की बहन का किरदार निभा चुकीं भूमिका इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर सुशांत के लिए बेहद भावुक पोस्ट लिख चुकी हैं। गौरतलब है कि मुंबई पुलिस सुशांत की मौत की जांच कर रही है और उसने अभी तक 28 लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मुंबई पुलिस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से भी इस मामले में पूछताछ करेगी। साल 2013 में फिल्म 'काई पो चे' से डेब्यू करने वाले सुशांत ने 'शुद्ध देसी रोमांस', 'पीके', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'छिछोरे' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था।