- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अंदर से इतना आलीशान है माधुरी दीक्षित का बंगला, लिविंग से डाइनिंग एरिया तक है शानदार, Photos
अंदर से इतना आलीशान है माधुरी दीक्षित का बंगला, लिविंग से डाइनिंग एरिया तक है शानदार, Photos
- FB
- TW
- Linkdin
माधुरी का मुंबई के पालाटियल में बंगला है। यहां वह अपने पति श्रीराम माधव नेने और दो बेटों अरिन और रेयान के साथ रहती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार वे करीब 250 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। देश ही नहीं विदेश में भी इनकी अच्छी खासी प्रॉपर्टी है।
माधुरी दीक्षित का घर भी उतना ही खूबसूरत है जितनी की वे खुद हैं। उन्होंने अपने घर को तरह-तरह की पेंटिंग्स से सजा रखा है।
माधुरी और उनके डॉ. नेने गणपति बप्पा की बहुत बड़े भक्त हैं। जब भी गणेश चतुर्थी आती है तो माधुरी अपने घर गणपति जरूर लाती हैं।
उन्होंने अपने घर को बेहतरीन कलर्स से सजाया-संवारा है। वहीं उनका फर्नीचर भी बेज कलर का है।
लिविंग रूम में एक कॉर्नर पर 3 गिटार रखे हुए हैं। गौरतलब है, डॉक्टर नेने और माधुरी के दोनों बेटे बहुत अच्छा गिटार प्ले करते हैं।
वे काउच में बैठ कर खाली वक्त में किताबें भी पढ़ती हैं।
उनके घर में एक कमरा केवल उनके ड्रेस, फुटवेयर और एक्सेसरीज की वॉर्डरोब के लिए डेडिकेटेड है। यहां क्लोज और ओपन दोनों तरह की वॉर्डरोब्स हैं। माधुरी जब भी किसी इवेंट में जाती हैं वह यहीं पर तैयार होती हैं।
इनके घर में जिम भी है। जहां वे रेग्युलर पति के साथ वर्कआउट करती हैं। उनका किचन भी काफी शानदार है।
माधुरी ने एंट्रेंस पर छोटे-छोटे डेकोरेटिव आइटम्स भी रखे हुए है। इसे देख कर लगता है कि उनको भरा-भरा घर बिल्कुल भी नहीं अच्छा लगता है।
उनके घर के लिविंग एरिया में ग्लास का खूबसूरत पार्टिशन भी है। जो स्पेस को डिवाइट करता है।
उनके घर का डाइनिंग ऐरिया, लिविंग ऐरिया से ही जुड़ा हुआ है। यहां पर भी उन्होंने एक खूबसूरत सी पेंटिंग लगा रखी है। यहां एक फर्नीचर पीस है जिसमें सुंदर क्रॉकरी सेट्स रखे हैं। साथ ही लाइट बेज कलर के कर्टेंस लगे हुए हैं।