- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- मिथुन की समधन हैं महाभारत की देवकी, 2 साल पहले चक्रवर्ती परिवार में की बेटी मदालसा की शादी
मिथुन की समधन हैं महाभारत की देवकी, 2 साल पहले चक्रवर्ती परिवार में की बेटी मदालसा की शादी
- FB
- TW
- Linkdin
कम ही लोगों को इस बात की जानकारी है कि शीला शर्मा की बेटी मदालसा की शादी मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय (मिमोह) चक्रवर्ती के साथ हुई है। दोनों की शादी जुलाई, 2018 में हुई थी।
बेटी मदालसा की शादी पर मां शीला शर्मा ने कहा था- 'मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है, मैं बहुत खुश हूं'। शीला ने कहा था कि मिथुन की फैमिली संस्कारी है और हमारे मन में बेटी की शादी को लेकर कोई शंका नहीं थी।
बता दें कि मिमोह पर एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने रेप और जबरन अबॉर्शन का आरोप लगाया था। इन आरोपों के बीच शादी के फैसले पर मदालसा की मां शीला ने कहा था कि मिथुन और उनका पूरा परिवार बेहद अनुशासनप्रिय है। इल्जाम लगाने वालों के पास कोई सबूत नहीं है और हमने ये शादी करवाकर कोई कानून नहीं तोड़ा है।
मदालसा भी अपनी मां की तरह एक एक्ट्रेस हैं। मदालसा ने 2009 में तेलुगु फिल्म 'फिटिंग' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'शौर्य' में भी काम किया है। मदालसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वे अक्सर अपने बोल्ड फोटोज यहां शेयर करती हैं।
दरअसल, महाभारत के कास्टिंग डायरेक्टर गूफी पेंटल ने शीला शर्मा को एक शो में एक्टिंग करते हुए देखा था और इसके बाद वह उनके पास महाभारत में देवकी का किरदार निभाने का ऑफर लेकर पहुंच गए थे।
शीला शर्मा ने कई फिल्मों में काम किया है। उनके करियर की शुरुआत 1982 में आई फिल्म 'सुन सजना' से हुई थी। इसके बाद उन्होंने नदिया के पार, अबोध, सदा सुहागन, नौकर बीवी का, दरार, घातक, यस बॉस और मन जैसी कई फिल्मों में काम किया।
टीवी की बात करें तो शीला शर्मा ने महाभारत के अलावा, जी हॉरर शो, मधुबाला, माता की चौकी, सीआईडी, दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स और संजीवनी जैसे सीरियल्स में भी काम किया है।