- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- PHOTOS: बेहद खूबसूरत है महिमा चौधरी की 14 साल की बेटी, पति से दूर अकेले ही कर रही लाडली की परवरिश
PHOTOS: बेहद खूबसूरत है महिमा चौधरी की 14 साल की बेटी, पति से दूर अकेले ही कर रही लाडली की परवरिश
मुंबई. लंबे समय से फिल्मों से दूर महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) को हाल ही में अपनी बेटी अरियाना (Ariana) के साथ मुंबई के जुहू इलाके में एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि महिमा की 14 साल की बेटी बेहद खूबसूरत है। इस दौरान अरियाना ने व्हाइट कलर की शॉर्ट्स और जैकेट कैरी कर रखी थी। जबकि महिमा काले रंग के कपड़ों में नजर आईं। अपने फंकी लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने कैप भी लगा रखी थी। मां-बेटी की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों ने ही फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। नीचे पढ़े महिमा चौधरी का करियर, पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें...

बता दें कि महिमा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म परदेस से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन एक कार एक्सीडेंट के बाद उनके चेहरे पर काफी चोटें आईं और उन्हें कई दिनों के लिए ब्रेक लेन पड़ गया। हालांकि महिमा ने कमबैक किया और कामयाब भी रहीं।
हाल ही में महिमा ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी, पति से तलाक, मिसकेरेज और बेटी की कस्टडी को लेकर कई सारे बातें की थी। उन्होंने बताया था- शादी टूटने के पीछे कई छोटी-छोटी वजहें रहीं। पति के साथ मेरी कई बातों को लेकर बहस होती थी। इन बातों के बारे में मैं घर पर किसी को नहीं बताती थी। इसके बाद मेरे दो मिसकैरेज भी हुए। बता दें कि महिमा ने 2006 में बिजनसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। हालांकि, 2013 में दोनों अलग हो गए।
महिमा बताया था- शायद मैं अंदर से खुश नहीं थी या मैं एक हैप्पी स्पेस में नहीं थी, इसके कारण ऐसे हुआ। मेरी मुश्किल घड़ी में मां और बहन ने मेरा साथ दिया। जब मैं बाहर जाती थी तो अपनी बेटी को मां के घर पर रखकर जाती थी वह उसका बहुत ख्याल रखती थीं।
1999 में फिल्म दिल क्या करें की शूटिंग के दौरान महिमा बड़े हादसे का शिकार हो गई थी। उन्होंने बताया- मैं अपने शूट के लिए जा रही थी, इसी दौरान दूध वाले ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी और पूरी कार टूट गई थी। मेरे शरीर को कोई हड्डी नहीं टूटी लेकिन पूरा चेहरा खराब हो गया था।
महिमा ने बताया था- मुझे लगा मैं मर रही हूं और उस समय मेरी मदद करने कोई अस्पताल नहीं आया। अस्पताल पहुंचने के काफी समय बाद मेरी मां आई, मेरी मां के बाद अजय देवगन आए और उन्होंने इस बारे में जानकारी ली। मैंने खड़े होकर जब अपना चेहरा शीशे में देखा तो डर गई क्योंकि ये बेहद डरावना लग रहा था। जब मेरे चेहरे की सर्जरी हुई तो शीशे के 67 टुकड़े निकले थे।
महिमा चौधरी की बहन आकांक्षा का एक बेटा है जिसका नाम रायन है। दोनों बहनें मिलकर अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं। रायन और अरियाना के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है और दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं।
बात करें महिमा के फिल्मी करियर की तो उन्होंने फिल्म परदेस से बॉलीवुड में कदम रखा था। अपनी पहली ही फिल्म के बाद वे रातोंरात स्टार बन गई। इसके बाद उन्होंने दिल क्या करे, धकड़न, कुरुक्षेत्र और बागबान जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया था। वह आखिरी बार 2016 में आई बंगाली फिल्म डार्क चॉकलेट में नजर आई थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।