- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ना देखा ना बात की, Ex पति संग डिनर करने पहुंची मलाइका अरोड़ा ने किया अरबाज खान को इग्नोर, 6 PHOTOS
ना देखा ना बात की, Ex पति संग डिनर करने पहुंची मलाइका अरोड़ा ने किया अरबाज खान को इग्नोर, 6 PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. ये तो सभी जानते हैं कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पति अरबाज खान ( Arbaaz Khan) से सालों पहले तलाक लेकर अलग हो चुकी हैं। हालांकि, दोनों ही अपने इकलौते बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) की खातिर साथ नजर आते रहते हैं। बीती रात तीनों साथ में डिनर करने मुंबई के एक रेस्त्रां पहुंचे थे। तीनों की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फोटोज में देखा जा सकता है कि मलाइका एक्स पति को साफ इग्नोर करती नजर आ रही हैं। रेस्त्रां में दोनों करीब-करीब एक ही वक्त पर पहुंचे लेकिन मलाइका ने अरबाज से बात तक नहीं की और चुपचाप आगे बढ़ती गई। वहीं, अरबाज भी उनके पीछे-पीछे सिर झुकाए चलते नजर आए। नीचे देखें मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के साथ बेटे अरहान की कुछ फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि अरबाज खान एक रेस्त्रां की ओर जाते नजर आ रहे हैं। उनके साथ में शैम्पेन की बोतल भी है। वहीं, मलाइका अरोड़ा भी उनसे थोड़ी दूरी पर नजर आ रही हैं।
मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान के साथ ही रेस्त्रां में पहुंची थी। लेकन सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि वह तेजी से चलते हुए अरबाज से आगे निकल गई और उन्हें तवज्जों तक नहीं दी।
अरबाज खान भी एक्स पत्नी के पीछे-पीछे चुपचाप चलते नजर आए। इस दौरान उनके चेहरे पर खास खुशी नजर नहीं आ रही थी। वे बस अपने बिखरे बाल हाथों से ठीक करते नजर आए।
डिनर करने मलाइका अरोड़ा बेहद स्टाइलिश लुक में पहुंची। उन्होंने शर्ट, स्वेटशर्ट और ब्लेजर भी कैरी कर रखा था। पैंरों में लॉन्ग बूट थे। बिना पैंट के इस लुक में भी मलाइका ने खूब तारीफ हो रही है।
आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज ने 19 साल की शादी को 2017 में खत्म कर दिया था। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया था। बेटा मलाइका के साथ ही रहता है।
अरबाज-मलाइका का बेटा अरहान विदेश में पढ़ाई कर रहा है। वह पढ़ाई से ब्रेक लेकर मुंबई आता रहता है। जब भी अरहान मुंबई आता है तो मलाइका-अरबाज भी उसकी खातिर साथ आ जाते हैं।
ये भी पढ़ें
कितनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की फैमिली, 1 बहन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड, जानें अन्य की क्वालिफिकेशन
बाथरूम से PHOTOS शेयर कर XXX Star आभा पॉल ने मचाया बवाल, बोल्डनेस देख होश खो बैठे फैन्स
FLOP सलमान-SRK पर पैसा लगा मेकर्स ने लिया रिस्क, 2023 में होगा बॉक्स ऑफिस पर होगा 2500 Cr का गेम