- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Celebs Spotted: आंखों में उदासी, बिना मेकअप और इस हाल में दिखी मलाइका अरोड़ा, 1 चीज पर अटका था ध्यान
Celebs Spotted: आंखों में उदासी, बिना मेकअप और इस हाल में दिखी मलाइका अरोड़ा, 1 चीज पर अटका था ध्यान
- FB
- TW
- Linkdin
जिम से बाहर निकलते ही मलाइका अरोड़ा को अपने कैमरे में कैद करने फोटोग्राफर्स क्रेजी दिखे। हालांकि, मलाइका ने किसी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। वे अपने मोबााइल में किसी को वंबर डायल करने बिजी नजर आई।
मलाइका अरोड़ा जब कार में जाकर बैठी तो तब कहीं जाकर उन्होंने कैमरापर्सन को देखकर हाथ हिलाया। बता दें कि मलाइका इन दिनों किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही है। वे कुछ दिनों पहले बिग बॉस ओटीटी के लॉन्च इवेंट में नजर आई थी।
सुनील शेट्टी एयरपोर्ट पर नजर आए। उन्होंने चेहरे पर मास्क की जगह कपड़ा बांध रखा था। सामने आई एक फोटो में वे अपनी जेब से कुछ निकालते भी नजर आ। सुनील फिलहाल साउथ फिल्मों में ज्यादा एक्टिव है।
जाह्नवी कपूर खार के एक जिम के बाहर नजर आई। उन्होंने पतली स्ट्रीप वाली सफेद प्रिटेंड फ्रॉक पहन रखी थी। कभी वे उदास तो कभी मुस्कराती नजर आई।
माथे पर बिंदी, गले में मंगलसूत्र और लाल चूड़ियां पहने एयरपोर्ट पर नजर आई यामी गौतम। काले रंग ड्रेस पहने यामी इस दौरान काफी जल्दी में नजर आई।
ऐली गोनी और जैस्मिन भसीन एयरपोर्ट पर नजर आए। दोनों ने फोटोग्राफर्स को पोज देते वक्त जमकर मस्ती की। बता दें कि दोनों का अफेयर बिग बॉस के घर में ही शुरू हुआ था।
करीना कपूर का कजिन भाई अरमान जैन पत्नी अलिशा मल्होत्रा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ। कपल छुट्टियां मनाने के रवाना हुए। इस दौरान दोनों ने ही काले की टी-शर्ट और जीन्स पहन रखी थी।