- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मुंबई की सड़कों पर लगे ठेले से फल खरीदते दिखी मलाइका अरोड़ा, बिना मेकअप टी-शर्ट और लोअर में आई नजर
मुंबई की सड़कों पर लगे ठेले से फल खरीदते दिखी मलाइका अरोड़ा, बिना मेकअप टी-शर्ट और लोअर में आई नजर
मुंबई. पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स अब मुंबई की अलग-अलग जगहों पर नजर आने लगे हैं। कोई मॉर्निंग वॉक पर तो कोई सैलून के बाहर तो किसी को खरीदारी करते हुए देखा जा सकता है। हाल ही में मलाइका अरोड़ा (malaika arora) अपने डॉगी कैस्पर के साथ मुंबई की सड़कों पर लगे ठेले से फल खरीदती नजर आई। इस दौरान मलाइका ने बिना मेकअप और चेहरे पर मास्क लगाए नजर आई। उन्होंने अपने बालों को बांध रखा था। मलाइका के अलावा और भी कई सेलेब्स स्पॉट हुए। सारा अली खान, वरुण धवन, हुमा कुरैशी, कियारा अडवाणी, रकूलप्रीत सिंह सहित कई सेलेब्स नजर आए।

बता दें कि मलाइका अक्सर अपने डॉगी के साथ घूमती नजर आती रहती है। ज्यादातर वे अपनी बिल्डिंग के आसपास भी ही टहलना पसंद करती है।
व्हाइट शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स पहने खुले बालों में स्पॉट हुई सारा अली खान।
इलियाना डीक्रूज भी स्पॉट हुई। उन्होंने इस दौरान पिंक शर्ट और ब्लैक कलर की जीन्स कैरी कर रखी थी। उनके हाथ में एक ऑरेंज कलर का बैग था।
ब्लैक टी-शर्ट और हाथ में बड़ा बैग लिए नजर आई कियारा अडवाणी।
अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी मॉर्निंग वॉक पर स्पॉट हुई।
खुले बाल और चेहरे पर मास्क लगाए बेहद खुश नजर आई हुमा कुरैशी।
रकुलप्रीत सिंह बांद्रा में कैजुअल लुक में नजर आई।
वरुण धवन और सारा अली खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म कुली नं. वन का प्रमोशन शुरू कर दिया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।