- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 1 हाथ में पति की अर्थी तो दूसरे से अंतिम संस्कार की रस्म निभाती दिखीं मंदिरा बेदी, नहीं रूक रहे थे आंसू
1 हाथ में पति की अर्थी तो दूसरे से अंतिम संस्कार की रस्म निभाती दिखीं मंदिरा बेदी, नहीं रूक रहे थे आंसू
मुंबई. मंदिरा बेदी के (Mandira Bedi) पति राज कौशल (Raj Kaushal) का बुधवार सुबह निधन हो गया। फैमिली सूत्रों का कहना है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। बताया जा रहा है कि राज कौशल को बुधवार सुबह 4.30 बजे घर में दिल का दौरा पड़ा और इससे पहले कि उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया जाता, उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। राज कौशल एक एक्टर के अलावा फिल्ममेकर भी थे। राज ने बतौर एक्टर अपना करियर शुरू किया था। बता दें कि मंदिरा ने खुद पति के अंतिम संस्कार की सारी रस्में निभाई। सामने आई फोटोज में वे एक हाथ से पति की अर्थी थामे तो दूसरे हाथ अंतिम संस्कार की विधि निभाती नजर आई। पूरे वक्त मंदिरा के आंखों के आंसू छलकते रहे। नीचे देखे राज कौशल की अंतिम यात्रा के फोटोज...
| Published : Jun 30 2021, 01:00 PM IST / Updated: Jun 30 2021, 01:21 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
मंदिरा के पति राज कौशल की अंतिम यात्रा उनके घर से निकाली गई। उनकी डेड बॉडी को एम्बुलेंस में रखकर दादर के शिवाजी पार्क शमशान घाट तक ले जाया गया। मंदिर इस दौरान हर पल अपने पति की बॉडी के पास बैठी रही।
पति को खोने का गम बर्दाश्त नहीं कर पा रही मंदिरा बेदी। अंतिम यात्रा में वे कार में बैठकर पहुंची। उन्होंने सेफ्टी के लिए चेहरेपर मास्क लगा रखा था।
राज कौशल की अंतिम यात्रा में शामिल होने आशीष चौधरी और डिनो मोरियो पहुंचे।
पति के जाने के बाद मंदिरा बेदी अपनी सुध बुध खो बैठी है। उन्हें दोस्तों ने सहारा दिया। वे इस दौरान फूट-फूटकर रो रही थी।
पति की अंतिम यात्रा में शामिल मंदिरा बेदी अपने आंसू नहीं रोक पाई। उन्हें दोस्तों ने बढ़ी मुश्किल से संभाला।
मंदिरा बेदी एक्टर रोनित रॉय के गले लगकर खूब रोई। रोनित ने उन्हें ढाढस बंधाते नजर आए।
राज के दोस्त रोहित रॉय ने फोटो शेयर की और एक लंबा नोट लिखा। उन्होंने लिखा- राज, मेरे दोस्त, मेरे भाई... जहां भी आप हैं वहां खुशियां फैलाते रहें... अच्छे घरों के लिए आपकी रुचि को जानकर, मुझे यकीन है कि आप अभी स्वर्ग में एक अच्छे स्थान की तलाश कर रहे हैं! हम सब आपको बहुत प्यार करते थे और आप जानते हैं कि … दुर्भाग्य से, मिलने के लिए हम कहते रहे कि अगले हफ्ते अगले हफ्ते और वह हफ्ता कभी नहीं आया। उस पार मिलेंगे मेरे भाई…।
नेहा धूपिया ने फोटो शेयर कर लिखा- राज, हमने यह फोटो ज्यादा से ज्यादा यादें बनाने के लिए ली है। विश्वास नहीं कर सकती कि आप अब हमारे साथ नहीं हैं। मंदिरा बहुत मजबूत लेडी है, मेरे पास शब्दों की कमी है। मेरा दिल वीर और तारा के लिए दुख रहा है ... मैं यह लिखते हुए सदमे और अविश्वास से हिल गई हूं।