- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 50 साल की मनीषा कोइराला को याद पुराने दिन, पर अब पहचानना भी मुश्किल, कभी हुई इन गलत आदतों का शिकार
50 साल की मनीषा कोइराला को याद पुराने दिन, पर अब पहचानना भी मुश्किल, कभी हुई इन गलत आदतों का शिकार
मुंबई. सौदागर, दिल से, 1942 ए लव स्टोरी, बॉम्बे, खामोशी, मन जैसी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने अपने 29 साल के करियर के कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। यूं तो मनीषा अभी भी फिल्मों में एक्टिव है लेकिन अब उन्हें उतनी लाइमलाइट नहीं मिलती है। अपनी डेब्यू फिल्म सौदागर में दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और राज कुमार (Raaj Kumar) जैसे दिग्गजों के साथ काम करने वाली मनीषा 50 साल की हो गई है। हाल ही में उन्हें अपने पुराने दिन याद आए और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पहले फोटोशूट की एक फोटो शेयर की है। वायरल हो रही इस फोटो में मनीषा बेहद मासूम नजर आ रही है। हालांकि, आज की बात करें तो अब मनीषा को पहचान पाना भी मुश्किल होता है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- थ्रोबैक मेरा पहला फोटोशूट।
- FB
- TW
- Linkdin
मनीषा द्वारा शेयर फोटो पर फैन्स के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक्टर गैबरिएला व्राइट ने लिखा- ब्यूटी तो आयुष्मान खुराना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर कर लिखा- मनीषा कोइराला की तारीफ की कहानी। तब्बू ने लिखा-ब्यूटी। दीया मिर्जा, श्रुति हासन, लिसा रे ने दिल वाले इमोजी बनाते हुए पोस्ट को लाइक किया।
अपनी पहली ही फिल्म सौदागर से वह स्टार बनी मनीषा ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई। मनीषा कोइराला 'इलू इलू गर्ल' के नाम से भी जाना जाता है।
करियर के शुरुआत में मिले स्टारडम को मनीषा बरकरार नहीं रख पाईं और कुछ फ्लॉप फिल्मों की वजह से वो तनाव में रहने लगीं। तनाव की वजह से मनीषा को ड्रग्स और शराब की लत लग गई। उनकी इस बुरी आदत की वजह से उन्हें फिल्में मिलना भी धीरे-धीरे कम हो गईं। शराब और ड्रग्स की वजह से उनकी सेहत भी काफी खराब हो गई थी।
करियर में डाउनफॉल के बीच उनकी मुलाकात नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहल से हुई। कुछ ही मुलाकातों के बाद दोनों में प्यार हो गया और 2010 में शादी कर ली। मनीषा की शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई और उनके पति से आए दिन झगड़ा होने लगे। 2 साल के बाद 2012 में दोनों का रिश्ता टूट गया और मनीषा ने तलाक ले लिया। करियर और लाइफ में आए ऐसे मोड़ ने मनीषा को तोड़ दिया। गम को भुलाने के लिए एक बार फिर उन्होंने शराब और ड्रग्स का सहारा लेना शुरू कर दिया।
2003 तक तो मनीषा का फिल्मी करियर शानदार रहा, लेकिन इसके बाद उनका करियर ग्राफ नीचे गिरता गया। 2012 में वे कैंसर से पीड़ित निकलीं।
कैंसर से जंग जीतकर लौटने के बाद उन्हें नए सिरे से जिंदगी को पटरी पर लाने में काफी वक्त लगा। 2018 में मनीषा को फिल्म संजू में देखा गया। इसमें रणबीर कपूर और परेश रावल लीड रोल में थे।
मनीषा, नेपाल के राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता का नाम प्रकाश कोइराला और मां का सुषमा कोइराला है। पिता नेपाल में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। वे नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला की नातिन हैं। उनका एक भाई है सिद्धार्थ, जो कुछ एक बॉलीवुड फिल्मों में नजर आया है। बता दें कि मनीषा के माता-पिता उनके फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे। सिर्फ उनकी दादी ने ही उनका साथ दिया था।
मनीषा ने पहली फिल्म सौदागर में दिलीप कुमार के साथ बिताए पल को याद करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था- पहली ही फिल्म में दिलीप साहब और राजकुमार जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करते समय मैं बहुत घबराई हुई थी। एक सीन के बाद दिलीप साहब ने मेरी मां से कहा कि इसकी नजर उतार लो। उन्होंने मेरे काम के लिए मुझे शाबाशी और आशीर्वाद भी दिया था।
मनीषा ने 'धनवान' (1993), 'मिलन' (1994), '1942 ए लव स्टोरी' (1994), 'बॉम्बे' (1995), 'अकेले हम अकेले तुम' (1995), 'अग्निसाक्षी' (1996), 'गुप्त' (1997), 'दिल से' (1998), 'मन' (1999), 'लज्जा' (2001), संजू (2018) सहित कई फिल्मों में काम किया है।